.
धर्म-ज्योतिषइंदौर

श्रद्धालुओं की भीड़ शनि धाम पर आ रही हैं वह सनातन धर्म के प्रति एक अच्छा संकेत है – प्रदीप मिश्रा

आज के युवाओं को सेवा, समर्पण के साथ धर्म के कार्यों से जुड़ना चाहिए --प्रदीप मिश्रा 

.

स्थापना महोत्सव में पहुंचे पूज्य पं. प्रदीप मिश्रा*

आज के युवाओं को सेवा, समर्पण के साथ धर्म के कार्यों से जुड़ना चाहिए –प्रदीप मिश्रा

इंदौर । आज के युवाओं को सेवा, समर्पण के साथ धर्म के कार्यों से जुड़ना चाहिए और जिस प्रकार से श्रद्धालुओं की भीड़ शनि धाम पर आ रही हैं वह सनातन धर्म के प्रति एक अच्छा संकेत है । यह कहना है प्रसिद्ध कथावाचक पं. प्रदीप मिश्रा सीहोर वाले का, अवसर था उषा नगर स्थित गजासीन शनिधाम पर आयोजित 15 वां स्थापना महोत्सव के शुभारंभ का, सर्वप्रथम जहां उन्होंने प्रभु शनिदेव के दर्शन कर तेल अभिषेक किया तत्पश्चात महामंडलेश्वर डॉ. दादू महाराज के सानिध्य में 251 ध्वजों का पूजन व तीन दिवसीय आयोजन का दीप प्रज्वलन कर शुभारंभ किया ।

डॉ. दादू महाराज संस्थान के सदस्यों द्वारा शाल श्रीफल पुष्प माला से स्वागत किया गया। पं. मिश्रा श्रद्धालुओं को संबोधित करते हुए सबसे पहले स्थापना महोत्सव की शुभकामनाएं दी व महामंडलेश्वर डॉ. दादू महाराज को अग्रिम जन्मोत्सव की शुभकामनाएं दी। इस दौरान उन्होंने शिव जी की कई लीलाओं का वर्णन किया।

इस अवसर पर विधायक मालिनी गौड़, पार्षद हरप्रीत कौर लूथरा, प्रताप तोलानी, आशीष साहू, मनोज हार्डिया, संदीप अंबेकर, उमेश सोनी, संजय अग्रवाल, जिया कुकरेजा, ज्योति चौथवानी, केदारमल जाखेटिया, विनायक विपट, गौरव पाल द्वारा स्वागत किया गया वही आयोजन का संचालन अलका सैनी ने किया और अंत में आभार विजय अंबेकर ने माना।

16 जनवरी द्वितीय दिवस को सुबह 8 बजे से पंच कुंडिया लक्ष्मीनारायण यज्ञ का आरंभ होगा।

संध्या 7 बजे से भव्य पालकी यात्रा निकलेगी।

17 जनवरी को प्रातः पंच कुंडिय यज्ञ दोपहर 12 बजे पूर्णाहुति होएगी वही संध्या 7 बजे से सादगी के साथ महामंडलेश्वर डॉ. दादू महाराज का जन्मोत्सव मनाया जाएगा। वही संध्या अन्नकूट प्रसादी का आयोजन होगा।

डॉ. दादू महाराज ने भागीरथपुरा में हुई दुखद घटना को देखते हुए जन्मदिन पर पुष्पमाला, बुके शिष्य को नहीं लाने को कहा है।

Show More

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!