.
विविध

डॉ. अंतरिक्ष जैन को गणतंत्र दिवस पर राष्ट्रपति भवन के एट-होम रिसेप्शन का आमंत्रण

एट-होम रिसेप्शन

.

डॉ. अंतरिक्ष जैन को गणतंत्र दिवस पर राष्ट्रपति भवन के एट-होम रिसेप्शन का आमंत्रण

इंदौर । इंदौर निवासी एवं अशोकनगर जिले के शाढ़ौरा स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में पदस्थ शासकीय चिकित्सा अधिकारी डॉ. अंतरिक्ष जैन को भारत के माननीय राष्ट्रपति द्वारा 26 जनवरी 2026 को राष्ट्रपति भवन में आयोजित होने वाले प्रतिष्ठित एट-होम रिसेप्शन में आमंत्रित किया गया है। यह आमंत्रण मध्य प्रदेश राज्य तथा चिकित्सा समुदाय के लिए गर्व का विषय है।

IMG 20260115 WA0045 IMG 20260115 WA0044

डॉ. अंतरिक्ष जैन को यह न्योता राष्ट्रीय युवा महोत्सव 2025 के दौरान आयोजित यंग लीडर्स डायलॉग में मध्य प्रदेश का प्रतिनिधित्व करते हुए राष्ट्रीय चैम्पियनशिप जीतने के उपरांत प्राप्त हुआ है। राष्ट्रीय युवा दिवस 2025 के अवसर पर उन्होंने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया था एवं भारत के माननीय प्रधानमंत्री के समक्ष प्रस्तुति देते हुए अपने विचार और दृष्टिकोण साझा किए थे।

इस आमंत्रण पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए डॉ. अंतरिक्ष जैन ने आभार प्रकट किया और कहा कि यह सम्मान स्वास्थ्य सेवा क्षेत्र से जुड़े चिकित्सकों और जमीनी स्तर पर कार्यरत युवा नेतृत्व की समर्पित मेहनत की भी पहचान है।

राष्ट्रपति भवन में गणतंत्र दिवस एवं स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर आयोजित होने वाला एट-होम रिसेप्शन देश के सबसे प्रतिष्ठित आयोजनों में शामिल है, जिसमें देश-विदेश की वे विशिष्ट हस्तियां भाग लेती हैं जिन्होंने अपने-अपने क्षेत्रों में उल्लेखनीय योगदान दिया है।

Show More

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!