बड़वाह। नर्मदा जयंती को लेकर तैयारी हुईं तेज…अधिकारियों ने नर्मदा घाट का किया निरीक्षण…

कपिल वर्मा बड़वाह। बड़वाह में मां नर्मदा जयंती के सप्त दिवसीय आयोजन 19 से 25 जनवरी तक आयोजित होगा। आयोजन की तैयारियां धीरे धीरे अपना अंतिम रूप लेती नजर आ रही है।
नावघाट खेड़ी एवं सुंदर धाम आश्रम में होने वाले आयोजनों की व्यवस्था को लेकर प्रशासनिक अधिकारियों ने बुधवार को निरीक्षण किया। जहां अधिकारी सबसे पहले नावघाट खेड़ी स्थित घाट पहुंचे।
जहां उन्होंने माताजी का बनने वाले मंच, पार्किंग व्यवस्था, घाट का निरक्षण करने के साथ होने वाले धार्मिक आयोजनों की जानकारी ली।
नर्मदा के बढ़ते जल स्तर को लेकर मैकल सेवा समिति के सदस्य रवि जैन ने बताया कि 1 जनवरी को मैकल सेवा संस्थान के सदस्यों द्वारा प्रशासनिक अधिकारियों के साथ ओंकारेश्वर बांध प्रबंधन को नर्मदा जयंती के होने वाले आयोजन में जलस्तर के नियंत्रण को पत्र लिखा गया था। लेकिन NHDC की लापरवाही के कारण अभी तक जलस्तर में नियंत्रण नहीं हो पाया हैं। जलस्तर अधिक होने के कारण मंच बनाने के साथ अन्य व्यवस्थाओं में परेशानियां आ रही है।
इस सप्त दिवसीय आयोजन में प्रतिदिन हजारों संख्या में श्रद्धालुओं का आगमन होता है। इसके साथ ही आयोजन में भजन गायकों द्वारा प्रस्तुतियां भी दी जाएगी। अगर बांध प्रबंधन द्वारा इसी तरह से जलस्तर बढ़ाया गया तो कोई बड़ा हादसा हो सकता है। 1 सदस्यों ने अधिकारियों से आग्रह किया है कि 2 टरबाइन चलाकर जलस्तर को नियंत्रित करे।
एसडीएम सत्यनारायण दर्राें ने बताया कि अधिकारियों द्वारा व्यवस्थाओं को लेकर निरीक्षण किया गया है। निरीक्षण के दौरान देखा गया कि नर्मदा जी के जलस्तर बढ़ा हुआ है। जिसके कारण समिति के सदस्यों को कार्य करने में दिक्कतें आ रही ही। एसडीएम ने कहा कि बढ़ते जलस्तर को नियंत्रित करने को लेकर कलेक्टर को अवगत करा दिया गया है। इसके साथ ही एडीएम कलेक्टर खंडवा को पत्र लिखा जा चुका है।
सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुए बड़वाह एसडीओपी अर्चना रावत ने बताया कि पुलिस द्वारा जगह जगह पॉइंट्स लगाए जाएंगे। घाट पर स्थानीय गोताखोरों के साथ होमगार्ड के जवान भी तैनात रहेंगे। नागरिकों की सुरक्षा को देखते हुए अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की जाएगी। इसके साथ ही 23 और 25 जनवरी को श्रद्धालुओं की भीड़ अधिक होने के कारण स्थिति को देखते हुए ट्रैफिक को डायवर्ड किया जाएगा
। इसके बाद आधिकारियों ने सुंदर धाम आश्रम में होने वाले नर्मदा जयंती के आयोजन स्थल का आयोजन के संयोजक महंत श्री नारायण दास जी महाराज के साथ निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। महंत श्री नारायण दास जी महाराज ने नर्मदा जी बढ़ते जलस्तर को नियंत्रित करने को लेकर अधिकारियों का ध्यान आकर्षित किया।
इस दौरान एसडीएम सत्यनारायण दर्रे, एसडीओपी अर्चना रावत, तहसीलदार शिवराम कनासे, थाना प्रभारी बलराम सिंह राठौर, जनपद सीईओ मुकेश जैन के साथ समिति के सदस्य मौजूद रहे।



