.
इंदौर

गोयल विहार रहवासी संघ द्वारा हिंदू सम्मेलन का भव्य आयोजन सम्पन्न हुआ

हिंदू सम्मेलन में खुली चित्रकला स्पृधा एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम सम्पन्न हुआ

.

गोयल विहार रहवासी संघ द्वारा हिंदू सम्मेलन का भव्य आयोजन सम्पन्न हुआ

हिंदू सम्मेलन में खुली चित्रकला स्पृधा एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम सम्पन्न हुआ

इंदौर। गोयल विहार रहवासी संघ द्वारा हिंदू सम्मेलन का भव्य आयोजन सम्पन्न हुआ। हिंदू सम्मेलन में खुली चित्रकला स्पृधा एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सौ वर्ष के उपलक्ष में देशभर में बड़े धूमधाम से और उत्साह से हिंदू सम्मेलन के आयोजन हुए। इंदौर गोयल विहार बस्ती में हुए हिंदू सम्मेलन में बच्चों ने मातृ शक्तियों ने बड़े रोचक सांस्कृतिक, धार्मिक संदेश पर्यावरण का संदेश देने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर उपस्थित विशाल जन समुदाय का दिल जीत लिया।

रहवासी संघ के अध्यक्ष असीम जगधारी श्रीवास्तव, सचिव संजीव वैद्य ने बताया की हिंदू सम्मेलन में दो समूह में खुली चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। प्रतिभागियों ने श्री गणेश, पर्यावरण,स्वच्छ इंदौर, भगवान जगन्नाथ, श्री राम मन्दिर आदि विषयों पर तुलिकाओं से चित्र बनाए।

चित्रकला प्रतियोगिता के संयोजक राजेश गर्ग,शशि गर्ग शिल्पी गोयल ने बताया कि सभी विजेताओं को आकर्षक पुरस्कार दिए गए।

स्पृधा की जज अंजली मनीष मित्तल ने बताया की समूह ए 6-9 वर्ष में एशना राजपूत प्रथम,निर्वि पाटीदार द्वितीय, ध्रुव पांडे तृतीय, मृणाल दुबे, सांत्वना के पुरस्कार दिए गए। समूह बी 10 – 14 वर्ष समूह मे श्रीजा मुले प्रथम, अविशी अग्रवाल द्वितीय, राजवीर खत्री तृतीय को अतिथियों ने पुरस्कार प्रदान किए।

कार्यक्रम के अतिथि वसुदेव पटीदार, श्रीमती मंजूबाला श्रीवस्ताव एवं आचार्य सुरेश चतर्वेदी थे। आयोजन में रोहित पंडया, अमित विजयवर्गीय, उपस्थित थे।

अतिथि ने उद्बोधन में समाज से जागृत होने की अपील करते हुए बच्चों के सु-संस्कृत राष्ट्रभक्ति होने की अपील की. कार्यक्रम का आरंभ वंदे मातरम से हुआ और अंत जन गण मन के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ।

कार्यक्रम में सेकड़ो की संख्या में समाज जन उपस्थित रहे. कार्यक्रम के अंत में सभी के लिए सुस्वादु सहभोज का आयोजन रखा गया।

Show More

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!