.
इंदौर

उमंग सिंगार के बयान के विरोध में सफाई कर्मी काली पट्टी बांधकर करेंगे कार्य

माफी तक जारी रहेगा आंदोलन

.

उमंग सिंगार के बयान के विरोध में सफाई कर्मी काली पट्टी बांधकर करेंगे कार्य,

माफी तक जारी रहेगा आंदोलन

इंदौर। कांग्रेस के प्रति पक्ष नेता उमंग सिंगार द्वारा इंदौर शहर की स्वच्छता को लेकर किए गए भ्रामक एवं अपमानजनक दावों से वाल्मीकि समाज और सफाई कर्मियों में भारी आक्रोश है। समाज का कहना है कि सफाई में नंबर-1 का श्रेय सफाई कर्मियों की वर्षों की मेहनत, त्याग और ईमानदारी का परिणाम है, न कि किसी राजनीतिक नेता का।
इसी विरोध के क्रम में कल से इंदौर के सफाई कर्मी काली पट्टी बांधकर अपना नियमित कार्य करते हुए शांतिपूर्ण विरोध प्रदर्शन करेंगे। यह विरोध तब तक जारी रहेगा, जब तक उमंग सिंगार सार्वजनिक रूप से सफाई कर्मियों से माफी नहीं मांगते।
वाल्मीकि समाज ने स्पष्ट किया कि यह आंदोलन पूरी तरह लोकतांत्रिक, शांतिपूर्ण और अनुशासित रहेगा। सफाई कर्मी अपने कर्तव्य का निर्वहन करते हुए यह संदेश देंगे कि
सम्मान के साथ काम करेंगे, अपमान सहन नहीं करेंगे।

IMG 20260110 WA0055 IMG 20260110 WA0060 IMG 20260110 WA0059
समाज का आरोप है कि सोशल मीडिया के माध्यम से फर्जी दस्तावेजों के आधार पर स्वच्छता में नंबर-1 का श्रेय लेना, उन हजारों सफाई कर्मियों के आत्मसम्मान पर चोट है, जिन्होंने धूप-छांव, वर्षा, बीमारी और कोरोना जैसी कठिन परिस्थितियों में भी शहर को स्वच्छ बनाए रखा।
वाल्मीकि समाज ने प्रशासन और जनप्रतिनिधियों से मांग की है कि सफाई कर्मियों की गरिमा की रक्षा की जाए और इस विषय में उचित संज्ञान लिया जाए।
वाल्मीकि समाज एवं सफाई कर्मी, इंदौर

Show More

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!