.
विविध

पुण्ता निःशुल्क दिव्यांगता शिविर प्रारंभ* 

के एल ग्रुप के अग्रवाल परिवार एवं जायंट्स ग्रुप ऑफ इंदौर के दिव्यांग सेवा शिविर 

.

*पुण्ता निःशुल्क दिव्यांगता शिविर प्रारंभ*

के एल ग्रुप के अग्रवाल परिवार एवं जायंट्स ग्रुप ऑफ इंदौर के दिव्यांग सेवा शिविर

इंदौर। *पांच दिवसीय शिविर दिव्यांगो के निःशुल्क कृत्रिम अंग लगाए जाएंगे उसका शुभारंभ हुआ ।*

दिव्यांगता मुक्त भारत अभियान के अंतर्गत किशोरीलाल जी अग्रवाल की स्मृति में के एल ए ग्रुप द्वारा दिनांक 10 जनवरी से 14 जनवरी तक पुण्ता निःशुल्क कृत्रिम अंग प्रत्यारोपण शिविर का आयोजन जिला दिव्यांग केंद्र , परदेशीपुरा परिसर मे किया गया। शिविर में आज ही 32 दिव्यांगजनों को कृत्रिम हाथ-पैर नाप ले कर लाभान्वित किया गया । यह शिविर प्रतिदिन सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे से देर शाम तक संचालित होगा ।

शिविर आयोजक चमनलाल डागा एवं संयोजक अनूप अग्रवाल ने बताया कि उनके पिताजी ने करीब 10 साल पहले ऐसे शिविर लगाने की योजना बनाई थी ओर आज उनकी इच्छा अनुसार उनके अग्रवाल परिवार ने उनकी पुण्य स्मृति में ये शिविर का शुभारम्भ किया । किशोरीलाल अग्रवाल जी ( बाबू जी ) की पावन स्मृति में, स्वामी श्री चिदानंद सरस्वती जी महाराज के शुभाशीर्वाद से आयोजित किया गया। शिविर परमार्थ निकेतन, ऋषिकेश, महावीर सेवा सदन, कोलकाता के सौजन्य से तथा सामाजिक न्याय एवं दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग के सहयोग से शुभारंभ हुआ।

कृत्रिम अंग निर्माण एवं प्रत्यारोपण की प्रक्रिया आज से प्रारंभ हुई । कोलकाता से आए डॉ. एस. एस. प्रभाकर एवं उनकी विशेषज्ञ टीम द्वारा दिव्यांगजनों का परीक्षण कर सटीक माप लेकर मौके पर ही कृत्रिम हाथ-पैर तैयार कर फिट किए गए। पोलियो अथवा अन्य बीमारियों से प्रभावित, दुर्घटना में अंग गंवा चुके तथा चलने-फिरने में असमर्थ बच्चों एवं वयस्कों को इसका लाभ मिलेगा । दिव्यांगजनों ने सेवा से पूर्ण संतोष व्यक्त किया ।

शिविर में लाभार्थियों एवं उनके परिजनों के लिए स्वल्पाहार एवं भोजन व्यवस्था पूरे दिनभर की गई थी। कृत्रिम अंग लगने के पश्चात जब दिव्यांगजन अपने पैरों पर चलकर शिविर से बाहर निकले, तो उनके चेहरे पर आई मुस्कान ने आयोजकों जायंट्स ग्रुप ऑफ इंदौर ओर के एल ए ग्रुप एवं सदस्यों को आत्मिक संतोष प्रदान किया।

इस शिविर में रतलाम, देवास, धार, महू, देपालपुर जिलों से भी दिव्यांगजन लाभ लेने पहुँचे।

जायंट्स ग्रुप ऑफ इंदौर से चमनलाल डागा , डॉ. निर्मल जैन , संगीता ठाकरे , श्रेयांश ठाकरे , ललित दुबे सहित आशीष सराफ , नितिन चौधरी , अंकित सराफ , सागर जैन, हर्ष ,मयंक अग्रवाल सहित अनेक गणमान्यजन उपस्थित रहे।

श्रीमति भारती अग्रवाल ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के “सर्वे भवन्तु सुखिनः” के संदेश को आत्मसात करते हुए, बिना किसी जाति-धर्म के भेदभाव के यह सेवा प्रदान की गई है।

IMG 20260110 WA0068 SAVE 20260110 193823

इस अवसर पर डॉ. एस. एस. प्रभाकर एवं कोलकाता से आए सहयोगियों का स्वागत करण अग्रवाल , शीतल अग्रवाल , मेघा अग्रवाल ने किया ।

कार्यक्रम का संचालन कनिका अग्रवाल ने किया तथा आभार प्रदर्शन अनूप अग्रवाल ने किया।

Show More

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!