.
देश-विदेशइंदौर

विकसित भारत’ डायलॉग: अतुल पाटीदार करेंगे युवा लीडर्स का मार्गदर्शन*

आर-सोलर

.

*’विकसित भारत’ डायलॉग: अतुल पाटीदार करेंगे युवा लीडर्स का मार्गदर्शन*

*बड़वानी/ दिल्ली। युवा ऊर्जा और रणनीतिक नीति-निर्माण के अभूतपूर्व संगम में, फार्मकार्ट और आर-सोलर के सीईओ अतुल पाटीदार को विकसित भारत यंग लीडर्स डायलॉग (VBYLD) 2026 में डोमेन विशेषज्ञ के रूप में आमंत्रित किया गया है । यह उच्चस्तरीय सम्मेलन युवा कार्यक्रम और खेल मंत्रालय द्वारा 9 से 12 जनवरी 2026 तक नई दिल्ली के भारत मंडपम में आयोजित हो रहा है।

भारत को 2047 तक विकसित राष्ट्र बनाने के विज़न की दिशा में अग्रसर इस कार्यक्रम में, अतुल पाटीदार राष्ट्र के प्रतिभाशाली युवाओं का मार्गदर्शन करेंगे। उनका मुख्य कार्य युवा प्रतिभागियों द्वारा तैयार की गई उच्च प्रभावी नीति सुझावों को और अधिक प्रभावी बनाना है, जिन्हें 12 जनवरी, राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के समक्ष प्रस्तुत किया जाएगा।

कृषि प्रौद्योगिकी और नवीकरणीय ऊर्जा के क्षेत्रों में विशेषज्ञता रखने वाले अतुल पाटीदार इस डायलॉग में “जमीन से नीति” तक का दृष्टिकोण साझा करेंगे। उनका यह योगदान दर्शाता है कि कैसे सरकार द्वारा स्मार्ट एग्रीकल्चर और सस्टेनेबल एनर्जी को राष्ट्रीय विकास की मुख्यधारा से जोड़ा जा रहा है। विशेष रूप से, पाटीदार की यह विशेषज्ञता उनके गृह नगर बड़वानी (मध्य प्रदेश) के ग्रामीण अंचलों में किए गए जमीनी बदलावों और किसानों के जीवन में लाए गए तकनीकी सुधारों से उपजी है, जिसने उन्हें वैश्विक पहचान दिलाई है। पाटीदार के मार्गदर्शन में तैयार ये नीतियां भविष्य के कृषि-तकनीक और हरित ऊर्जा क्षेत्र के लिए एक ब्लूप्रिंट का काम करेंगी।

इस आयोजन में अतुल पाटीदार देश की उन चुनिंदा हस्तियों के साथ मंच साझा करेंगे जिन्होंने अपने-अपने क्षेत्रों में सफलता की नई मिसाल कायम की है। उनके साथ मार्गदर्शक की भूमिका में खेल जगत से भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर, लिएंडर पेस और पुलेला गोपीचंद जैसे दिग्गज शामिल होंगे, वहीं बिजनेस और तकनीक के क्षेत्र से जोहो (Zoho) के श्रीधर वेम्बू और सुपर 30 के संस्थापक आनंद कुमार प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन करेंगे। नीति और मीडिया के क्षेत्र से राजीव चंद्रशेखर और पालकी शर्मा उपाध्याय के साथ-साथ राष्ट्रीय नायकों के रूप में गगनयान के अंतरिक्ष यात्री प्रशांत नायर और शुभांशु शुक्ला भी इस महत्वपूर्ण राष्ट्रीय संवाद में युवाओं को प्रेरित करते नजर आएंगे।

अपनी आगामी भूमिका के बारे में अतुल पाटीदार ने कहा, “विकसित भारत कोई लक्ष्य नहीं, बल्कि सामूहिक परिवर्तन की यात्रा है। भारत मंडपम में मेरा लक्ष्य है युवाओं की नवाचारी ऊर्जा को ठोस नीति-सिफारिशों में बदलना। कृषि और सौर ऊर्जा के ज़मीनी अनुभव को शासन-स्तर की नीति से जोड़कर हम 2047 का सपना नहीं देख रहे — हम उसे साकार कर रहे हैं। प्रधानमंत्री के आत्मनिर्भर भारत के विज़न के लिए इन विचारों को परिष्कृत करना मेरे लिए सम्मान की बात है।”

VBYLD 2026 पारंपरिक सम्मेलनों से अलग एक परिणाम-केन्द्रित अभ्यास है । अतुल पाटीदार जैसे विशेषज्ञों का कार्य युवाओं की नीतिगत सिफारिशों की संभाव्यता की कसौटी पर जांच करना होगा । 10 जनवरी को वे एक फायरसाइड चैट और अंतिम प्रस्तुतियों के मूल्यांकन सत्र में भाग लेंगे, ताकि प्रधानमंत्री के सामने पेश करने के लिए एक प्रभावशाली राष्ट्र स्तरीय पिच तैयार की जा सके।

Show More

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!