
न्यूरोथेरेपिस्ट अजय मकवाना का अभिनंदन
इंदौर। न्यूरोथेरेपिस्ट अजय मकवाना जी द्वारा न्यूरोपैथी के जनक डॉ लाजपत राय मेहरा द्वारा भारतीय वैदिक चिकित्सा पद्धति(नाड़ी मर्दन) न्यूरोथेरेपी का 1 से 31 दिसंबर 2025 एक माह का प्रशिक्षण दिए जाने एवं शिविर संपन्न होने के तत्पश्चात नीलाकाश स्कूल परिसर में अभिनंदन किया। मकवाना ने नीलाकाश योग केंद्र पर निःशुल्क प्रतिदिन प्रातः7 से 8 बजे तक उपचार के साथ प्रशिक्षण दिया और सभी साधकों शिवनारायण मिश्रा,डॉ. पी एस जांगड़े, महेश झंवर,प्रभाकर कोहेकर,ब्रजेश नागर,राम लखन पाल, मदन मंडोरे, शिवनारायण तोमर, ओके दुबे, सुरेश शर्मा आरएल पाल, कैलाश सेन,कमला देशमुख,रुचि सबरवाल,मीना कुमायूं, वंदना सिंह,अनीता यादव एवं पत्रकार राजेश यादव आदि 20 साधकों ने अनुभव बताए।
डॉ. लाजपतराय मेहरा न्यूरो थेरेपी एसोशिएसन के राष्ट्रीय संयोजक विपिन पाठक द्वारा वीडियो संदेश के माध्यम से बताया गया कि ट्रीटमेंट ट्रेनिंग एंड रिसर्च सेंटर के मार्गदर्शन में किसी भी दवाई,मशीन,दर्द एवं साइड इफेक्ट के बिना सभी प्रकार के असाध्य रोगों का शत प्रतिशत इलाज किया जाता है। इस अवसर पर जय न्यूरो थेरेपी, जय गुरुजी एवं वंदे मातरम का घोष किया।



