बड़वाह। बड़वाह में विहिप बजरंग दल के आक्रोशित कार्यकर्ताओं ने बांग्लादेशी प्रधानमंत्री का जलाया पुतला…

कपिल वर्मा बड़वाह। विहिप बजरंग दल व हिन्दू संगठन के आक्रोशित कार्यकर्ताओं ने बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे बर्बर अत्याचार और हिंसक घटनाओं के विरोध में नगर के महेश्वर चौराहे पर मंगलवार को बांग्लादेश सरकार को जमकर कोसते हुए व नारेबाजी करते हुए आक्रोशित कार्यकर्ताओं ने बांग्लादेशी प्रधानमंत्री का पुतला जलाया है।
विहिप बजरंग दल से जिला सहमंत्री रितेश कौशल ने कहा कि बांग्लादेश सरकार ने पूरे सनातन समुदाय को आहत किया है। और वहां पर चुन चुनकर हिंदुओं को निशाना बनाया जा रहा है। इस संबंध मे विहिप पदाधिकारियों ने भारत सरकार से कठोर कदम उठाने की मांग की है।
इस दौरान विश्व हिंदू परिषद,बजरंग दल सहित हिन्दू जागरण मंच के रितेश कौशल, प्रखंड मंत्री देशा मेंराणा,मेहुल शुक्ला, सन्नी कुवादे,अजय लाखन,यश गुर्जर, लक्की राव,अजय कौशल,पप्पू दरबार, भाजपा जिला मंत्री दीपक सिंह ठाकुर, समाजसेवी जितेंद्र सेन,जागरण मंच से समीर माहूले, जितेंद्र राजपूत, राहुल नायक सहित बड़ी संख्या में समाजजन उपस्थित थे।



