
अ.भा. अग्रवाल संगठन के नवनिर्वाचित राष्ट्रीय अध्यक्ष
कुलभूषण मित्तल सहित नए पदाधिकारियों की शपथ
संगठन के राष्ट्रीय चेयरमैन प्रदीप मित्तल ने धुलिया में आयोजित कार्यसमिति की बैठक में किया संगठन की मजबूती का आह्वान
इंदौर । अखिल भारतीय अग्रवाल संगठन के नवनिर्वाचित राष्ट्रीय अध्यक्ष कुलभूषण मित्तल कुक्की (इंदौर) एवं उनकी नई कार्यसमिति के पदाधिकारियों का शपथ ग्रहण समारोह संगठन के चेयरमैन प्रदीप मित्तल के मुख्य आतिथ्य में महाराष्ट्र के धुलिया में आयोजित राष्ट्रीय कार्यसमिति की बैठक में संपन्न हुआ।
इस अवसर पर राष्ट्रीय महामंत्री राजेश भारुका (सूरत), वरिष्ठ उपाध्यक्ष डॉ. अशोक अग्रवाल (छग), जितेन्द्र सिंघल (गाजियाबाद), उपाध्यक्ष संत गोपाल गुप्ता (फरीदाबाद), मंत्री श्रीमती संगीता गर्ग (जयपुर) के साथ ही महाराष्ट्र से वरिष्ठ उपाध्यक्ष रमाकांत खेतान, राष्ट्रीय मंत्री गोपालबाबू अग्रवाल (बोदवड), राष्ट्रीय संगठन मंत्री विनोद अग्रवाल (धुलिया), किरण भाई अग्रवाल (नाशिक), सतीश बंसल (राजस्थान) एवं अनिल मोदी (इंदौर) ने भी शपथ ग्रहण की। मुख्य अतिथि राष्ट्रीय चेयरमैन प्रदीप मित्तल ने इस मौके पर समाज के सभी बंधुओं के लिए विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं का विवरण देते हुए नए पदाधिकारियों से आग्रह किया कि वे संगठन की मजबूती के साथ ही समाज के अंतिम पंक्ति में खड़े बंधुओं के लिए भी अपना चिंतन जारी रखें।



