
अग्रसैन सोशल ग्रुप द्वारा आयोजित दो दिवसीय परिचय सम्मेलन का दूसरा दिन महिलाओं को समर्पित रहा
– मातृ शक्ति आज हर क्षेत्र में आगे हैं – आशा विज्ञवर्वीय
इंदौर। अग्रसैन सोशल ग्रुप द्वारा आयोजित दो दिवसीय परिचय सम्मेलन का दूसरा दिन महिलाओं को समर्पित रहा। मंच संचालन मिलन संपर्क प्रत्याशी परिचय से लेकर सभी व्यस्थाओ को महिलाएं बखूबी सम्हाल रही थी। दूसरे दिन महिला सत्र का शुभारंभ मुख्य अतिथि श्रीमति आशा कैलाश विजयवर्गीय एवं मीरा सुभाष गोयल द्वारा दीप प्रज्ज्वलन के साथ प्रारम्भ हुआ। सभी अतिथियों को पुष्प हार के स्थान पर छोटे- छोटे गमले देकर स्वागत किया गया। श्रीमति आशा विजयवर्गीय ने अपने उदबोधन कहा की मातृ शक्ति आज हर क्षेत्र में आगे हैं आज सोशल ग्रुप सभी व्यस्थाओ को इनके जिम्मे करके प्रेरणादायक कार्य किया है। विवाह सम्बंध तय करने के पूर्व दोनो पक्ष पूर्ण जानकारी अवश्य लेवे।
ग्रुप समन्वयक श्रीमति शशि राजेश गर्ग, संचालक सविता शिव जिन्दल ने बताया की आज जल्दी सुबह से ही प्रत्याशी परिचय का दौर प्रारम्भ हो गया था। देर शाम तक आज 290 प्रत्याशियों ने अपना परिचय दिया। सभी प्रत्याशियों ने जीवन साथी के बारे में अपनी पसन्द खुलकर बताई। आज 15 श्रेष्ठ परिचय देने वाली युवतियों को ग्रुप द्वारा उपहार देकर सम्मानित किया गया। 2 बिना दहेज शादी करने की मंच से घोषणा करने वाले युवकों को भी ग्रुप द्वारा सम्मानित किया गया। दो दीनी परिचय सम्मेलन कुल 615 प्रत्याशियों के परिचय के साथ पूर्ण हुआ।
ग्रुप के महिला प्रकोष्ठ की अमिता कमलेश मित्तल, प्रियंका राजकुमार बंसल, सुमन विनोद गोयल ने बताया की आज 32 सम्बंध तय हुए एवं 50 से अधिक संबंधों पर मन्त्रणा जारी थी। प्रत्याशी परिचय प्राची गर्ग , रजनी अग्रवाल ने करवाया। आज मिलन संपर्क में रितु अग्रवाल, किरण सिंघल, मीना गोयल, अनिता एरन, वर्षा बंसल,अनुपमा अग्रवाल सुनीता गर्ग का महत्व पूर्ण योगदान रहा। देर शाम परिचय सम्मेलन समापन समारोह में वरिष्ठ पत्रकार राजेश चेलावत एवं वरिष्ठ पत्रकार अमित मण्डलोई समाजसेवी प्रेमचंद गोयल, सुभाष गोयल, सुरेश बंसल के मुख्य आतिथ्य में सभी प्रत्याशी अभिभावकों का भावभीना अभिनंदन किया गया और कुछ प्रत्याशी अभिभावकों का सम्मान भी किया गया। अतिथि स्वागत कविता अग्रवाल, ज्योति बंसल, निर्मला गुप्ता ,सीमा अग्रवाल, संगीता गोयल ने किया। कार्यक्रम का संचालन अलका गोयल ने किया आभार ज्योति अग्रवाल ने माना।



