
राजस्थानी व्यंजनों का लगा भोग
सुबह से शाम तक सामूहिक सुंदरकांड और हनुमान चलीसा पाठ, हजारों भक्तों ने किए देर रात तक दर्शन
शाम को महाआरती में लगी कतार
इंदौर। मलमास में पूजन अनुष्ठान का विशेष महत्व रहता है मलमास के पहले मंगलवार को पश्चिम क्षेत्र में वीर अलीजा सरकार का विशेष श्रृंगार पूजन अर्चन में सुबह से रात तक दर्शनों के लिए भत्तों की कतार लगी रही । राजस्थानी थीम पर वीर अलीजा सरकार का श्रृंगार किया , मारवाड़ी लगाया साफे ओर जयपुरी शेरवानी बाबा को पहनाई थी, साथ ही राजस्थानी व्यंजनों का भोग भी लगाया गया, महा आरती में सैकड़ो की संख्या में भक्ति शाम को मंदिर परिसर में मौजूद रहे।
ब्रह्मचारी गादीपति पवनांनद महाराज ने बताया कि पंचकुईया क्षेत्र कैलाश मार्ग स्थित भगवान अलिजा सरकार को विशेष रूप से राजस्थानी पोशाक में श्रृंगार किया जा गया, सोमवार शाम से ही मंदिर परिसर में सज्जा का कार्य शुरू हो चुका था, फूल बंगला सजाया गया यहां पर बद्रीनाथ धाम और शिव परिवार की प्रतिमाओं को भी विशेष श्रृंगार से सज्जा की गई थी । इस अवसर पर राजस्थानी परंपरा में ऊंट एवं महिलाएं कुएं जल खींचती नजर आई, पूरा मंदिर राजस्थानी संस्कृति मैं सजा नजर आया। जैसलमेर के ऊंट की झांकी लोगों को अद्भुत नजारा सबका मन मोह रहा था सुबह से ही बड़ी संख्या में भक्त सामूहिक हनुमान चालीसा और सुंदरकांड का पाठ शामतक जारी रहा। राजस्थानी व्यंजनों में खासकर खिचड़ा कड़ी चावल, मक्के का ढोकला, ज्वार की रोटी, देसी गुड़ जैसे परंपरागत पकवानों का भोग लगाया गया। मंदिर में भक्तों को खीराण प्रसाद का वितरण भी देर रात तक जारी रहा।



