बड़वाह। स्वच्छता की पाठशाला कार्यक्रम अंतर्गत स्कूली बच्चों ने निकाली रैली…स्वच्छता के लिए किया जागरूक…

कपिल वर्मा बड़वाह। स्वच्छता सर्वेक्षण कार्यक्रम अंतर्गत स्वच्छता की पाठशाला अभियान 15 से 17 दिसम्बर तक आयोजित किया जा रहा हैं।
इसी अंतर्गत बड़वाह नगर पालिका के मुख्य नगर पालिका अधिकारी कुलदीप किन्शुक एवं नगर पालिका अध्यक्ष राकेश गुप्ता के मार्गदर्शन में स्कूली बच्चों की रैली सांदीपनि शाला बड़वाह से नगर पालिका बड़वाह के परिसर में पहुंची जहां स्वच्छता ब्राड एम्बेसडर रजनी भंडारी, अनिल कानूनगो, सतविंदर सिंह भाटिया ने बच्चों को संबोधित किया।
अतिथियों ने बताया कि स्वच्छता अभियान रैली, स्वच्छ भारत मिशन का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है, जिसका उद्देश्य लोगों में स्वच्छता, पर्यावरण के प्रति जागरूकता फैलाना और सामूहिक भागीदारी को बढ़ावा देना है, जिसमें स्कूली बच्चे, नागरिक और अधिकारी शामिल होकर “स्वच्छ भारत, स्वस्थ भारत” का संदेश देते हैं, नारे लगाते हैं और सफाई अभियान चलाते हैं, जो देशभक्ति और सामाजिक जिम्मेदारी का प्रतीक है। स्वच्छता के क्षेत्र में कार्य कर रही खुशी ठाकुर ने रैली का उद्देश्य और गतिविधियों की जानकारी दी।
जन-जागरूकता लोगों को स्वच्छता के महत्व, अपशिष्ट प्रबंधन और पर्यावरणीय जिम्मेदारी के बारे में शिक्षित करना।
स्कूलों, कॉलेजों और समुदायों द्वारा रैलियां निकालकर लोगों को अभियान से जोड़ना। “हर नागरिक का एक ही नारा, स्वच्छ रहे देश हमारा”, “स्वच्छ भारत, खुशहाल भारत” जैसे नारों के साथ स्वच्छता का संदेश देना। रैली के दौरान सड़कों, परिसरों और सार्वजनिक स्थानों की सफाई करना।
स्वच्छता को केवल एक दिन का काम न मानकर, उसे अपनी जिम्मेदारी समझने का संकल्प लेना। इस दौरान समाज सेवी प्रसून दस्सानी, देवांग जानी, सारिका खेड़ेकर, रिंकु भाटे भी उपस्थित रहे।



