.
इंदौर

माँ अन्नपूर्णा के प्राकट्य उत्सव पर किया

अभिषेक एवं बरकती सिक्कों का वितरण

.

माँ अन्नपूर्णा के प्राकट्य उत्सव पर किया

अभिषेक एवं बरकती सिक्कों का वितरण

इंदौर। पश्चिम क्षेत्र स्थित अन्नपूर्णा मंदिर पर गुरुवार को सुबह माँ अन्नपूर्णा का प्राकट्य महोत्सव आश्रम के महामंडलेश्वर स्वामी विश्वेश्वरानंद गिरि के सानिध्य में अभिषेक एवं सहस्त्रार्चन के साथ सौल्लास संपन्न हुआ। मंदिर के संचालक स्वामी जयेंद्रानंद गिरि ने बताया कि इस अवसर पर मंदिर के न्यासी मंडल की ओर से समाजसेवी विनोद अग्रवाल, टीकमचंद गर्ग, पवन सिंघानिया मोयरा, श्याम सिंघल, सत्यनारायण शर्मा एवं सुनील गुप्ता सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने मंदिर में पूजा अर्चना कर माँ को 56 भोग समर्पित किए। मान्यता है कि पूर्णिमा के दिन माँ पार्वती के अन्नपूर्णा स्वरुप के अवतरण को प्राकट्य उत्सव के रूप में मनाया जाता है। इसी दिन माँ पार्वती ने अन्नपूर्णा का रूप धारण किया था। माँ अन्नपूर्णा की आराधना करने से उनकी कृपा से घर में अन्न की कमी नहीं होती। अन्नपूर्णा आश्रम भक्त मंडल की ओर से अभिषेक पूजन के पश्चात भक्तों को अभिमंत्रित बरकती सिक्कों का वितरण भी किया गया।

 

 

Show More

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!