बड़वाह। शासकीय अस्पताल में मनाया विश्व एड्स दिवस… इस वर्ष की थीम रही ‘बाधाओं पर विजय, एड्स प्रतिक्रिया में परिवर्तन”….

कपिल वर्मा बड़वाह। नर्मदा इंस्टीट्यूट ऑफ नर्सिंग एंड मेडिकल साइंस बड़वाह एवं बड़वाह सिविल हॉस्पिटल के संयुक्त तत्वावधान में 1 दिसंबर को विश्व एड्स दिवस के अवसर पर सोमवार को एक प्रभावशाली हेल्थ टॉक एवं जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
इस वर्ष की थीम “बाधाओं पर विजय, एड्स प्रतिक्रिया में परिवर्तन’ पर केंद्रित रहते हुए प्रतिभागियों को एड्स जागरूकता एवं रोकथाम से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारियां प्रदान की गईं। कार्यक्रम का सफल संचालन संस्थान के निदेशक डॉ. पवन कुमार कलासुआ एवं प्राचार्या डॉ. (प्रो.) रेशमा कलासुआ के मार्गदर्शन में संपन्न हुआ।
उनके नेतृत्व ने आयोजन को सशक्त दिशा एवं निरंतर प्रेरणा प्रदान की। इस अवसर पर संस्थान के सभी संकाय सदस्यों एवं विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। GNM तृतीय वर्ष के विद्यार्थियों ने सिविल हॉस्पिटल, बड़वाह में सामुदायिक जागरूकता हेतु प्रभावशाली नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत किया। जिसे उपस्थित जनसमूह द्वारा विशेष सराहना मिली।
प्रमुख सहभागी मोनिका चांदौरे, विनीता कोठारी, मेघा कानुंगो, देवकीनंदन रघुवंशी, बीएमओ डॉक्टर राजेंद्र मिमरोड़, डॉ. यशवंत इंगला (अस्पताल प्रभारी), डॉ. बादल अंशारी, जगदीश खेडेकर, ममता मंडलोई, (एड्स परामर्शदाता) लैब टैकनीशियन गणेश पाटीदार, लैब टैकनीशियन, भावना पंचोरे कार्यक्रम की मुख्य प्रस्तुति ज्ञानवर्धक हेल्थ टॉक एवं नुक्कड़ नाटक रही।
जिसमें एड्स के कारण, लक्षण, बचाव, सामाजिक भ्रांतियों एवं उपचार संबंधी विषयों पर विस्तृत और रोचक चर्चा की गई। प्रतिभागियों ने सत्र को अत्यंत उपयोगी, प्रेरणादायक एवं जानकारी पूर्ण बताया।
इस दौरान जीएनएम तृतीय वर्ष के विद्यार्थियों द्वारा प्रस्तुत प्रेरणात्मक नाटक, जिसमें एड्स से जुड़ी सामाजिक चुनौतियों, मिथकों एवं जागरूकता का सशक्त संदेश दिया गया। यह आयोजन न केवल ज्ञानवर्धन का माध्यम रहा बल्कि समाज में एड्स जागरूकता फैलाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम भी सिद्ध हुआ।



