इंदौर

श्री अग्रसेन विद्यालय के 35वें वार्षिकोत्सव में उतर आए भगवान हरि-विष्णु के दस अवतार

श्री अग्रसेन विद्यालय का 35 वां वार्षिकोत्सव

श्री अग्रसेन विद्यालय के 35वें वार्षिकोत्सव में उतर आए भगवान हरि-विष्णु के दस अवतार

इंदौर। स्नेह नगर स्थित श्री अग्रसेन विद्यालय के 35 वें वार्षिकोत्सव में भगवान हरि-विष्णु के 10 अवतारों पर आधारित नृत्य नाटिका और हिंदी अंग्रेजी में दी गई मनोरम प्रस्तुतियों ने मेहमानों और स्कूल के बच्चों–पालकों का मन मोह लिया। मैसूर के प्रख्यात अगरबत्ती उद्योग के संस्थापक श्रीमन प्रकाश अग्रवाल के मुख्य आतिथ्य में आयोजित इस उत्सव का शुभारंभ राष्ट्रगीत एवं आर्केस्ट्रा की मंगल ध्वनि के बीच हुआ।

IMG 20251130 120526 IMG 20251130 120501 IMG 20251130 120614 IMG 20251130 120649 प्रारंभ में अग्रसेन चेरिटेबल ट्रस्ट की ओर से विद्यालय के अध्यक्ष रसनिधि कुमार गुप्ता ने स्वागत उद्बोधन दिया। श्रीमती मीनल सोले ने विद्यालय की प्रगति का ब्यौरा प्रस्तुत किया। इस मौके पर अतिथियों ने महाराजा अग्रसेन, देवी अहिल्या बाई एवं विद्यालय की संस्थापक डायरेक्टर श्रीमती मैत्रेयी पद्मनाभन (बड़ी टीचर) के जीवन वृत्त पर तैयार की गई पुस्तिका “दिव्य पुंज” का विमोचन भी किया। विभिन्न कक्षाओं में श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले बच्चों को छात्रवृत्ति एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। अतिथि परिचय छात्र अर्णव अग्रवाल ने दिया और विद्यालय की प्रबंधकारिणी के वरिष्ठ सदस्य राम एरन ने अतिथि को स्मृति चिन्ह भेंट किए। अतिथि स्वागत की रस्म विद्यालय प्रबंध समिति के सचिव विजयनारायण मित्तल, मंत्री महेश कुमार सांघी, न्यासी अमित गुप्ता आदि ने किया। आभार माना मंत्री महेश सांघी ने। संचालन सुश्री कशिश गोगवानी, आराध्या अवस्थी एवं रिदा मेमन ने किया। इस अवसर पर शहर के अनेक गणमान्य नागरिक एवं समाजबंधु, बच्चों के पालक एवं स्नेहीजन बड़ी संख्या में उपस्थित थे जिन्होंने विद्यालय की गतिविधियों एवं शैक्षणिक प्रगति की खुले मन से प्रशंसा की।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!