इंदौर

मेरा बूथ सबसे मजबूत करने की पहली सीढ़ी मतदाता सूची को सही करना है – हितानंद

बिहार की प्रचंड जीत के पीछे मोदी का नेतृत्व और एसआईआर के माध्यम से मतदाता सूची की शुद्धता है - तरूण चुघ

*भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव एवं एसआईआर के राष्ट्रीय प्रभारी तरूण चुघ, राष्ट्रीय सचिव अलका गुर्जर, प्रदेश संगठन महामंत्री हितानंद ने संभागीय बैठक को किया संबोधित

बिहार की प्रचंड जीत के पीछे मोदी का नेतृत्व और एसआईआर के माध्यम से मतदाता सूची की शुद्धता है – तरूण चुघ

एसआईआर की तरह के ऑपरेशन की वजह से दिल्ली में हमारी सरकार बनी- अलका गुर्जर

मेरा बूथ सबसे मजबूत करने की पहली सीढ़ी मतदाता सूची को सही करना है – हितानंद

इंदौर। भारतीय जनता पार्टी कार्यालय पर विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआरआई) को लेकर इंदौर और निमाड़ संभाग की संभागीय बैठक आज राष्ट्रीय महासचिव एवं एसआईआर के राष्ट्रीय प्रभारी तरूण चुघ, राष्ट्रीय सचिव अलका गुर्जर, प्रदेश संगठन महामंत्री हितानंद, अभियान प्रदेश प्रभारी भगवानदास सबनानी, मंत्री विजय शाह, निर्मला भूरिया, संभाग प्रभारी रणवीरसिंह रावत, सुरेंद्र शर्मा, नगर अध्यक्ष सुमित मिश्रा की उपस्थिति में सम्पन्न हुई।

 

भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव तरुण चुघ ने एसआईआर प्रक्रिया लोकतंत्र की मजबूती के लिए अत्यंत आवश्यक है। एसआईआर एक पूरी तरह सामान्य, नियमित और संवैधानिक प्रक्रिया है, जिसका पालन हर सरकार, चाहे किसी भी दल की हो अनिवार्य रूप से करती है। एसआईआर लोकतंत्र की मजबूती का सबसे प्रभावी साधन है, इसलिए कार्यकर्ताओं को पूर्ण प्रतिबद्धता के साथ जुटना हैं। उन्होंने कहा कि बीएलए हमारी पूरी चुनावी प्रक्रिया की रीढ़ है। बूथ प्रबंधन से लेकर मतदाता सत्यापन तक प्रत्येक कदम पर बीएलए की सजगता और समर्पण ही संगठन को अधिक मजबूत और प्रभावी बनाता है। बीएलए न केवल अपने शक्ति केंद्र पर जाएं, बल्कि प्रत्येक बूथ पर जाकर मतदाताओं को एसआईआर प्रक्रिया पूरी करने में सहयोग दें। मंडल और बूथ स्तर पर बैठकें कर तुरंत कार्य में जुट जाएं। 4 दिसंबर तक वैध मतदाताओं के नामों की सूची तैयार कर जमा कर दी जाए। लोकतंत्र को सशक्त बनाने, वैध मतदाताओं को उनका अधिकार दिलाने और मतदाता सूची को पूरी तरह शुद्ध करने के लिए भाजपा का हर कार्यकर्ता पूरी तत्परता और समर्पण के साथ एसआईआर अभियान में जुट जाए।

 

भाजपा की राष्ट्रीय सचिव अलका गुर्जर ने कहा कि दिल्ली चुनाव में एस आई आर लागू नहीं हुआ था लेकिन हमारे कार्यकर्ताओं ने मतदाता सूची का परीक्षण करते हुए फर्जी वोटरों को चिन्हित कर बड़े पैमाने नाम हटाने और पात्र व्यक्ति का नाम जुड़वाने का काम किया था, इसी एसआईआर की तरह के उस ऑपरेशन की वज़ह से दिल्ली में हमारी सरकार बनी है।

 

भाजपा के प्रदेश संगठन महामंत्री हितानंद ने कहा कि मतदाता सूची को शुद्ध, अद्यतन और त्रुटिरहित बनाना हम सभी कार्यकर्ताओं की जिम्मेदारी है। एसआईआर को पूरी गंभीरता से लागू कर मेरा बूथ सबसे मजबूत बनाने की जिम्मेदारी पदाधिकारियों, जनप्रतिनिधियों और कार्यकर्ताओं की है।

 

बैठक को एसआईआर समिति के प्रदेश संयोजक व विधायक भगवानदास सबनानी ने भी संबोधित किया।

 

बैठक का संचालन नगर अध्यक्ष सुमित मिश्रा और आभार धार जिला अध्यक्ष चंचल पाटीदार ने माना।

 

इस अवसर पर सांसद शंकर लालवानी, महापौर पुष्यमित्र भार्गव, गजेंद्र पटेल, राज्यसभा सांसद सुमेरसिंह सोलंकी, प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ निशांत खरे, प्रदेश प्रवक्ता आलोक दुबे, प्रदेश सहमीडिया प्रभारी दीपक जैन टीनू, नागर सिंह चौहान, विधायक रमेश मेंदोला, मालिनी गौड, महेंद्र हार्डिया, मधु वर्मा, उषा ठाकुर, जीतू जिराती, अर्चना चिटनीस, ज्ञानेश्वर पाटिल, भगवान सिंह परमार, जिला अध्यक्ष श्रवण सिंह चावड़ा, धार जिला अध्यक्ष नीलेश भारती, नंदा ब्राहमने, भानु भूरिया, राजकुमार मेव, ओम सोनी, सुधीर कोल्हे, मुकेश कुकरेजा, जयदीप जैन, राजेंद्र राठौर, मुकेश मंगल, वीरेंद्र शेडगे, महेश जोशी, गौतम शर्मा सहित एसआईआर के जिला प्रभारी, विधानसभा संयोजक आदि उपस्थित थे।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!