अवैध शराब को लेकर आबकारी अधिनियम की धारा 34 (1) क के तहत 6 प्रकरण दर्ज किए गए हैं। धार सरदारपुर टीम की सयुक्त करवाई।
16 हजार लीटर लहान, 130 लीटर शराब जब्त आबकारी विभाग ने की बड़ी कार्रवाई।

आशीष यादव धार
धार में अवैध शराब के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत आबकारी विभाग ने बुधवार को बड़ी कार्रवाई की। इस दौरान 16 हजार 720 लीटर लहान और 130 लीटर कच्ची शराब जब्त की गई। मध्यप्रदेश आबकारी अधिनियम की धारा 34 (1) क के तहत 6 प्रकरण दर्ज किए गए हैं। कलेक्टर प्रियंक मिश्रा के निर्देश पर उपायुक्त आबकारी, इंदौर संभाग संजय तिवारी और सहायक आबकारी आयुक्त धार राजनारायण सोनी के मार्गदर्शन में यह संयुक्त दबिश दी गई। अभियान का नेतृत्व सहायक जिला आबकारी अधिकारी दिनेश उदैनिया ने किया। संयुक्त टीम ने सूरजपुरा नाले, सूरजपुरा तालाब किनारे और साधी नदी क्षेत्र में दबिश दी। इस कार्रवाई में अवैध शराब बनाने में उपयोग होने वाला भारी मात्रा में लहान नष्ट किया गया।
16 लाख 91 हजार 500 रुपए बताई गई:
जब्त मदिरा व वाहनों की कुल अनुमानित कीमत 16 लाख 91 हजार 500 रुपए बताई गई है। अधिकारियों ने बताया कि अवैध मदिरा के कारोबार को रोकने के लिए यह कार्रवाई लगातार जारी रहेगी। जब्त मदिरा व वाहनों की कुल अनुमानित कीमत 16 लाख 91 हजार 500 रुपए बताई गई है। अधिकारियों ने बताया कि अवैध मदिरा के कारोबार को रोकने के लिए यह कार्रवाई लगातार जारी रहेगी। इस संयुक्त ऑपरेशन में सहायक जिला आबकारी अधिकारी नानूराम अलावा, दिनेश उदैनिया, मोहन भायल, राजकुमारी मंडलोई, शालिनी सिंह, आबकारी उप निरीक्षक राजकुमार शुक्ला, रोहित मुकाती, अश्विनी रोजड़े सहित धार, सरदारपुर और बदनावर की टीमें शामिल थीं।



