धारमुख्य खबरे

बकरी को बचाने में युवक को चपेट में ले लिया अज्ञात जंगली जानवर ने 

तेंदुए के हमले से ग्रामीण घायल, धार अस्पताल में भर्ती कराया

धार/गुजरी
धामनोद वन परिक्षेत्र के भारुडपूरा सब रेंज के अंतर्गत ग्राम फरसपुरा के मजरे मसीदपुरा में मंगलवार दोपहर 2 बजें अज्ञात जंगली जानवर के हमले से एक व्यक्ति गंभीर घायल हो गया । जिससे एम्बुलेंस 108  कि मदद से उपचार के लिए धामनोद अस्पताल भेजा गया। जंहा से इलाज के लिए धार जिला अस्पताल भेजा गया। मौके पर वन विभाग के अधिकारी भी पहुंचे । वहीं संभावना जताई जा रही है कि तेंदुए ने हमला किया है। वही वन विभाग भी पूरे मामले को लेकर जांच कर रहा है । प्राप्त जानकारी के अनुसार, दुलीचंद पिता रामलाल उम्र 48 साल ग्राम फरसपुरा निवासी,जो मसीदपुरा के जंगल में बकरियां चराने के लिए गया हुआ था। जहां पर अचानक अज्ञात जंगली जानवर ने, बकरियों पर हमला किया। बकरियों को बचाने गए दुलीचंद पर भी अज्ञात जंगली जानवर ने, हाथ और पेट पर हमला कर घायल कर दिया।  आसपास के खेत में काम करने वालों में चीख पुकार मचने पर, जंगली जानवर वहां से भाग निकला। ग्रामीणों ने परिजनों को तुरंत सूचना दी । परिजन  मौके पर पहुंचकर,गंभीर घायल दुलीचंद को , चारपाई खटिया पर रख कर, जंगल से तकरीबन 2 किलोमीटर की दूरी तय कर, एंबुलेंस के पास ले गए एवं धामनोद के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया। जहां धामनोद वन परिक्षेत्र अधिकारी संगीता रावत घायल के हाल-चाल लेने के लिए धामनोद के सरकारी अस्पताल पहुंची और वन विभाग के माध्यम से संगीता रावत ने, 1000 रुपये नगद का सहयोग किया। वही  डॉक्टर भुवनेश ठाकुर के द्वारा, प्राथमिक उपचार कर, स्थिति को देखते हुए दुलीचंद को जिला अस्पताल के लिए रेफर किया गया।  अज्ञात जंगली जानवर , सूअर या तेंदुआ होने की आशंका जताई जा रही।
IMG 20251126 WA0015
बता देकी दुलीचंद पिता रामलाल उम्र 48 वर्ष को किसी जंगली जानवर के काटने के बाद हॉस्पिटल लाया गया है, जिसको पेट और सीधे हाथ पर गंभीर चोटें आई हैं। जिसका प्राथमिक उपचार कर दिया गया है, इसके बाद उसे जिला अस्पताल धार के लिए  रेफर कर रहे हैं।
” डॉक्टर भुवनेश ठाकुर -सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र धामनोद,,
मेरे बड़े पापा का लड़का सुबह मसीदपूरा के जंगल में बकरियां चराने गया था एक तेंदुए ने बकरी पर हमला कर दिया, बकरि को बचाने के चक्कर में तेंदुए ने मेरे भैया के ऊपर हमला कर दिया।
 ‘”प्रहलाद बारिया परिजन ,,
”” क्या कहना है इनका,,
भारुडपूरा सब रेंज के अंतर्गत एक व्यक्ति पर हमला होने की सूचना हमें मिली और गांव वाले के द्वारा यह हॉस्पिटल पहुंचे हैं जिनका इलाज चल रहा है और वन विभाग की तरफ से इनको पूरी शासकीय सहायता भी दी जाएगी।
‘” संगीता रावत- वन परिक्षेत्र अधिकारी धामनोद,,,

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!