
जैन क्रिकेट लीग स्पर्धा
सीनियर वर्ग में जीनियस तथा मॉम एंड किड्स में देवराईड डयुक्स टीम विजेता
इंदौर। जैन सोषल गु्रप अहिल्या रीजन इंदौर द्वारा आयोजित अक्षय कंाती बम प्रायोजित अभय छजलानी स्मृति इंडौर क्रिकेट लीग स्पर्धा के सीनियर वर्ग के रोमांचक फायनल मुकाबले में जीनियस की टीम ने आखरी बॉल पर छः रन का स्कोर कर योद्धा-11 को 6 विकेट से वही सुपर मॉम एंड किड्स स्पर्धा में देवराईड डयुक्स ने लीजेंड वारियर्स को 4 विकेट से हराकर खिताबी सफलता अर्जित की।
अभय प्रषाल में आयोजित क्रिकेट लीग स्पर्धा में इसके पूर्व खेले गये सेमीफायनल मुकाबलों में योद्धा-11 ने मेवरीक्स को 74 रनों से वही जीनियस ने बीकेटी टाईटन्स को 6 विकेट से हराया।
क्वार्टर फायनल मुकाबलों में मेवरीक्स ने पंवार को 25 रनों से, योद्धा-11 ने एलिट फाल्कन को 69 रनों से, जीनियस ने बाउंड्री हिटर्स को 6 विकेट से वही बीकेटी टाईटन्स ने नाकोडा वारियर्स को 35 रनों से मात देकर सेमीफायनल में जगह बनाई।
स्पर्धा में श्रेष्ठ प्रदर्षन के आधार पर मेन ऑफ दी सीरिज:- सारांष सुराना, वुमन ऑफ दी सीरिज:- चहेती वोहरा, किड्स ऑफ दी सीरिज:- रिषान जैन, बेस्ट बेडस्मेन:- पुनित जैन वही बेस्ट सपोर्टीग टीम जेएसजी मेन जुझारू, एलीट फॉल्कन्स, बाउंड्री हिटर्स, नाकोडा वारियर्स आदि टीमों को दिया गया।
स्पर्धा को पुरस्कार वितरण मोयरा सरिया के संदीप जैन के मुख्य आतिथ्य व मध्य प्रदेष ओलिंपिक संघ के उपाध्यक्ष ओम सोनी की अध्यक्षता में संपन्न हुआ।
इस अवसर वर रोहित जैन, सिद्धार्थ भण्डारी, कैलाष वेद, पार्षद राजीव जैन, नीलेष वेद, गौरव मेहता, अजीत लालवानी आदि उपस्थित थे।
स्वागत अखिलेष जैन, नीलेष मंडोत, अमित चौधरी, प्रदीप छलानी आदि ने किया।
स्ंचालन अर्पित जैन ने व आभार संजय जैन ने व्यक्त किया।



