बड़वाह। नर्मदा सहोदया सीबीएसई स्कूल क्लस्टर कबड्डी प्रतियोगिता में निर्मल विद्यापीठ का दबदबा…

कपिल वर्मा बड़वाह। नर्मदा सहोदय स्कूल क्लस्टर खरगोन के तत्वावधान में आयोजित दो महत्वपूर्ण कबड्डी प्रतियोगिताओं में बड़वाह की निर्मल विद्या पीठ स्कूल ने एक बार फिर अपने उत्कृष्ट प्रदर्शन, अनुशासित तैयारी और सुदृढ़ खेल संस्कृति का प्रभावशाली परिचय देते हुए अंडर-14 एवं अंडर-19 दोनों ही वर्गों की चारो श्रेणियों में विजेता स्थान प्राप्त कर क्षेत्र में अपनी खेल श्रेष्ठता को सिद्ध किया।
आदर्श अकादमी, धामनोद द्वारा क्षेत्र के सीबीएसई विद्यालयों के बालकों हेतु आयोजित आज की कबड्डी प्रतियोगिता में कुल 26 टीमों ने भाग लिया। इतनी बड़ी संख्या में प्रतिभागी टीमों के बीच भी निर्मल विद्या पीठ की दोनों टीमों ने अपने कौशल, रणनीति और टीम-वर्क के दम पर शानदार प्रभुत्व स्थापित करते हुए दोनों वर्गों में प्रथम स्थान हासिल किया।
यह उपलब्धि विद्यालय के सतत प्रशिक्षण, खिलाड़ियों की कड़ी मेहनत तथा प्रशिक्षकों के मार्गदर्शन का परिणाम है।
इसी प्रकार दिल्ली पब्लिक इंटरनेशनल स्कूल धामनोद में आज सम्पन्न हुई कबड्डी (बालिका) प्रतियोगिता में भी निर्मल विद्या पीठ की छात्राओं ने उत्कृष्टता का वही मानक कायम रखा। इस आयोजन में कुल 12 विद्यालय सम्मिलित हुए, जिनमें अंडर-14 में 8 टीम तथा अंडर-19 में 9 टीम शामिल थीं।
प्रतिस्पर्धा की उच्च स्तरीय परिस्थितियों के बावजूद यहाँ भी निर्मल विद्या पीठ की दोनों टीमों ने बेहद अनुशासित और आत्मविश्वासपूर्ण खेल का प्रदर्शन करते हुए दोनों श्रेणियों में विजेता बनने का गौरव प्राप्त किया।
निर्मल विद्या पीठ लंबे समय से शिक्षा, खेल और सर्वांगीण विकास के क्षेत्र में अपनी विशिष्ट पहचान बनाए हुए है। विद्यालय की नियमित प्रशिक्षण व्यवस्था, अनुभवी कोचिंग स्टाफ, खेलों के प्रति सकारात्मक वातावरण और छात्रों में विकसित अनुशासन—इन सभी के संयुक्त परिणामस्वरूप विद्यालय लगातार विभिन्न खेल आयोजनों में श्रेष्ठ प्रदर्शन कर रहा है।
आज की यह दोहरी जीत एक बार फिर निर्मल विद्या पीठ की उत्कृष्टता, नेतृत्व और गुणवत्ता पूर्ण खेल संस्कृति को प्रमाणित करती है। निर्मल विद्या पीठ परिवार नर्मदा सहोदया आदर्श अकादमी, धामनोद और दिल्ली पब्लिक इंटरनेशनल स्कूल, धामनोद—के प्रति हार्दिक आभार व्यक्त करता है। जिनके उत्कृष्ट प्रबंधन और सुव्यवस्थित व्यवस्था के कारण दोनों प्रतियोगिता सफलतापूर्वक संपन्न हुईं।
विद्यालय अपने सभी विजेता खिलाड़ियों, प्रशिक्षकों राम पंवार, मुख्य कबड्डी प्रशिक्षक पुनीत पटेल, रूद्राक्ष जाट, रवि काले, सार्थक पारगिर, राज पटेल और अभिभावकों को इस गौरवपूर्ण उपलब्धि पर हार्दिक शुभकामनाएं देता है। यह सफलता भविष्य में और भी बड़े मंचों पर बेहतर प्रदर्शन के लिए प्रेरणादायी सिद्ध होगी।



