बड़वाह। बड़वाह पुलिस एवं आबकारी विभाग की संयुक्त कार्यवाही…. पांच हजार किलोग्राम महुआ लहान किया नष्ट…

कपिल वर्मा बड़वाह। वन क्षेत्रों में बन रही अवैध कच्ची शराब के ठिकानों को मंगलवार पुलिस एवं आबकारी विभाग ने संयुक्त कार्यवाही कर अवैध महुआ लहान नष्ट किया हैं।
एसडीओपी अर्चना रावत के मार्गदर्शन में थाना बड़वाह, थाना बलवाड़ा, चौकी काटकूट क्षेत्रांतर्गत ग्राम टिटवा पलासिया, रावत पलासिया, मठ पलासिया और पातलीमाल के जंगलों में नदी किनारे संचालित की जा रही अवैध कच्ची शराब की भट्टियों पर आबकारी विभाग के साथ संयुक्त कार्यवाही की गई।

कार्यवाही के दौरान भारी पुलिस बल के द्वारा जंगल में नदी किनारे संचालित अवैध कच्ची शराब की भट्टियों को ध्वस्त किया गया एवं मौके पर भारी मात्रा में मिले 30 ड्रम करीब पांच हजार किलो महुआ लहान को नष्ट किया गया हैं।
खरगोन पुलिस द्वारा क्षेत्र में अवैध शराब निर्माण, परिवहन एवं बिक्री के विरुद्ध सतत अभियान जारी हैं। पुलिस द्वारा ऐसे अवैध कार्यों में लिप्त व्यक्तियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

इस कार्यवाही में एसडीओपी अर्चना रावत, थाना प्रभारी बलराम सिंह राठौड़ व थाना बड़वाह का पुलिस स्टाफ, थाना प्रभारी बलवाड़ा निरीक्षक अनिल बामनिया व थाना बलवाड़ा व चौकी काटकूट का पुलिस स्टाफ, आबकारी उप निरीक्षक वृत्त बड़वाह शिवम चौरसिया व आबकारी वृत्त बड़वाह का बल एवं एसडीओपी कार्यालय के बल का विशेष योगदान रहा।



