
*संघ के सह सरकार्यवाह कृष्णगोपाल का मालवा प्रांत में प्रवास*
उज्जैन।राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सह सरकार्यवाह माननीय कृष्णगोपाल मालवा प्रांत के दो दिवसीय प्रवास पर 18-19 नवंबर को उज्जैन में रहेंगे। संघ स्थापना के शताब्दी वर्ष में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ को साधु-संतों का मार्गदर्शन प्राप्त हो, इस क्रम में अपने प्रवास के प्रथम दिवस आप उज्जैन में आध्यात्मिक संस्थाओं और साधु-संतों के साथ बैठक में सम्मिलित होंगे। प्रवास के द्वितीय दिवस आप कथावाचकों के साथ बैठक में सम्मिलित होंगे।



