बड़वाह। राजधानी दिल्ली में हुए विस्फोट के बाद बड़वाह डिविजन में पुलिस अलर्ट… सीडीपीओ के मार्गदर्शन में रात चला वाहनों की चेकिंग का दौर…

कपिल वर्मा बड़वाह। देश की राजधानी दिल्ली के सबसे सुरक्षित स्थानों में से एक लाल किले के निकट सोमवार शाम को हुए भीषण विस्फोट के बाद प्रदेश में भी पुलिस को अलर्ट कर दिया गया है।
इसी को लेकर बड़वाह पुलिस अनुविभाग के बड़वाह, सनावद, बेड़ियां करही आदि पुलिस थाने पर एसडीओपी अर्चना रावत के मार्गदर्शन में कई जगह प्वाइंट लगाकर रात भर से बसों, कारों एवं अन्य वाहनों की सघन चेकिंग का दौर जारी रहा।
बड़वाह के नजदीक में ओंकारेश्वर एवं महेश्वर होने के साथ ही इंदौर इच्छापुर राष्ट्रीय राजमार्ग होने से पुलिस भी अलर्ट मोड़ पर आ चुकी है। नगर के जयस्तंभ चौराहे रातभर पर एसडीओपी अर्चना रावत के मार्गदर्शन मे पुलिस का भारी संख्या में मौजूद सशस्त्र बल इंदौर एवं खंडवा की ओर से आने वाले एक एक वाहन की बारीकी से चेकिंग कर रहे थे।
एकाएक इतनी सघन चेकिंग को लेकर स्थानीय एवं बाहर से आ जा रहे लोग भी आश्चर्य चकित थे। लेकिन बाद में एसडीओपी ने बताया कि दिल्ली में विस्फोट के बाद पुलिस ने सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी है। शहर में आने जाने वाले सभी वाहनों की पुलिस चेकिंग कर रही है उसके बाद ही उन्हें छोड़ रही है।



