इंदौर

कृष्ण की बाल लीलाओं की झांकी के साथ विज्ञान और धर्म की रुचि बच्चों में दिखाई दी

विद्यासागर स्कूल में तरंगोंत्सव – 2025 का आगाज

विद्यासागर स्कूल में तरंगोंत्सव – 2025 का आगाज

कृष्ण की बाल लीलाओं की झांकी के साथ विज्ञान और धर्म की रुचि बच्चों में दिखाई दी

इंदौर। विद्यासागर स्कूल बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए ऐसे आयोजन हमेशा से आयोजित करता आया है, जहां पर वे सभी कलाओं में पारंगत दिखाई दे।
स्कूल प्रबन्धन के द्वारा इस वर्ष तरंग उत्सव के नाम हुए कार्यक्रम में भक्ति की शक्ति,  विज्ञान के चमत्कार, परिवार के महत्व के साथ अन्य कार्यक्रम इस उत्सव के अंर्तगत किए गए।
विद्यासागर स्कूल, इंदौर में तरंगोंत्सव – 2025 का आयोजन आमंत्रित अतिथियों, पालको और विद्यार्थियों हेतु किया गया ।
कार्यक्रम के अतिथि श्री सत्यनारायण पटेल, श्री मति अनीता पटेल जी का स्वागत प्राचार्या श्रीमती भावना पुजारी, तथा हेड बाय और हेड गर्ल द्वारा किया ।
इस अवसर पर स्कूल ने प्रथम भारतीय उपग्रह “आर्यभट्ट” के 50वें वर्ष के उपलक्ष्य में एक प्रतीकात्मक मिनी रॉकेट लॉन्च किया।
श्री सत्यनारायण पटेल ने एक रोचक बात बच्चों को बताते हुए कहा कि भारतीय उपग्रह ” आर्यभट्ट” हमारे भारत की तत्कालीन प्रधानमंत्री श्री मति इंदिरा गांधी जी के कार्यकाल में यह लॉन्च हुआ था।
जब भारत को मात्र 28 वर्ष ही आजादी को हुए थे।
तरंगोंत्सव में दर्शकों ने सृजन केवल देखा ही नही अपितु हर अभिव्यक्ति को जिया, उसे महसूस किया ।
यह तरंगोंत्सव कृष्ण की बाल लीलाओं की झंकार से सजी वह पवित्र  तरंग  थी जिसने समय को भक्ति, विज्ञान और धर्म के संगम से नया आकार दिया।
वृहद स्तर पर आयोजित इस तरंगोंत्सव में विभिन्न मनोरंजक आकर्षक खेल कूद सभी आयु वर्ग के लिए किये गये जिसमें बुद्धि कौशल, तार्किक, शारीरिक और मानसिक स्तर को परखने हेतु विभिन्न खेल और अन्य गतिविधियों का आयोजन किया गया।
वही दूसरी ओर कविता, गीत/गायन एवं नृत्यों में रूचि रखने वाले अभिभावकों आगन्तुको हेतु सर्व सुविधा युक्त मुक्ताकाश मंच प्रदान किया जिसमें बच्चों से लेकर वृद्धो ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया और मनोरजन किया ।
कला में रूचि रखने वाले दर्शकों के लिए रंगोली और पेंटिंग हेतु भी सामग्री उपलब्ध कराई गई गई जिसमें  कई उत्साहितो ने भाग लेकर अपनी कला कौशल का उत्कृष्ट प्रदर्शन किया।
गोकुल गाँव में कृष्ण जन्मोत्सव, माखन चोरी, कालिया मर्दन, गोवर्धन पर्वत की लीला तथा गोपियों संग रास लीला की विस्तृत झाँकी दिखाई गई ।
अन्तर्राष्ट्रीय ख्याति के स्केरी स्ट्रीट, डिजनी वर्ल्ड, बार्बी डाल, बटर फ्लाई लाईट डांस शो, ट्रूप आफ ट्राईबस ने दर्शकों विशेषत: बच्चों का मन मोह लिया।
हिन्दी, अंग्रेज़ी, गणित, विज्ञान, सामाजिक विज्ञान, कम्प्यूटर, कामर्स, मानविकी शाखा, कला संकाय  द्वारा विभिन्न खेलो व प्रस्तुतियों द्वारा अभिभावकों और अतिथियों का मन मोह लिया गया ।
अभिभावकों में “स्टार” जीतने की होड़ लगी रही क्योंकि अधिक संख्या में स्टार जीतने पर आकर्षक उपहार प्रदान किए गए ।
press 2

Show More

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!