विविध

भक्ति की पताका संग गूँज उठा तिलकेश्वर तीर्थ; ध्वजा महोत्सव में उमड़े हज़ारों श्रद्धालु

तिलकेश्वर दादा के पावन सानिध्य में धूमधाम से मना ध्वजा महोत्सव

भक्ति की पताका संग गूँज उठा तिलकेश्वर तीर्थ; ध्वजा महोत्सव में उमड़े हज़ारों श्रद्धालु

तिलकेश्वर दादा के पावन सानिध्य में धूमधाम से मना ध्वजा महोत्सव

IMG 20251110 WA0053

इंदौर। कभी-कभी कोई दिन सिर्फ कैलेंडर पर तारीख तक ही सीमित नहीं होता, बल्कि आस्था का पर्व बन जाता है, क्योंकि एक साथ हज़ारों हाथ जब श्रद्धा से उठते हैं, तो हवा में भी भक्ति का मधुर संगीत घुल जाता है। कुछ ऐसा ही दृश्य इंदौर के तिलक नगर स्थित श्री तिलकेश्वर पार्श्वनाथ तीर्थ में हाल ही में देखने को मिला, जहाँ दादा के पावन सानिध्य में ‘ध्वजा महोत्सव’ का भव्य आयोजन हुआ। आराधना का यह दो दिवसीय सुखद आयोजन श्री तिलकेश्वर पार्श्वनाथ तीर्थ धा.पा.सा. न्यास एवं श्रीसंघ श्री धर्मतिलक चातुर्मास समिति, तिलक नगर, इंदौर द्वारा श्रद्धापूर्वक संपन्न कराया गया, जिसमें समर्पण और एकरूप भाव से हज़ारों श्रद्धालुओं ने शामिल होकर दादा की आराधना का पुण्य लाभ लिया।

ट्रस्ट के दिलीप शाह ने बताया कि परम पूज्य आचार्य भगवंत श्री नयचन्द्र सागरसूरीश्वरजी म.सा. आदि ठाणा, पू. साध्वी श्री हेमप्रज्ञाश्रीजी म.सा. आदि ठाणा, पू. साध्वी श्री अर्चनाश्रीजी म.सा. आदि ठाणा, पू. साध्वी श्री रश्मिरेखाश्रीजी म.सा. आदि ठाणा 3 और पू. साध्वी श्री चारित्रकलाश्रीजी म.सा. आदि ठाणा 5 के सानिध्य में संपन्न इस आयोजन की प्रेरणा पू. पन्यास प्रवर श्री राजरत्नविजयजी म.सा. से प्राप्त हुई। कार्यक्रम में समाजसेवी और उद्योगपति नवीन गोधा जी और समाजसेवी अरविन्द जैन विशेष रूप से उपस्थित रहे।

भक्तिमय संध्या से हुई, जिसमें सुप्रसिद्ध संगीतकार चिराग श्रीमाल ने अपनी स्वर लहरियों से ऐसा वातावरण बनाया कि हर भक्त का मन दादा की भक्ति में डूब गया। इस दौरान, श्री तिलकेश्वर पार्श्वनाथ तीर्थ दीपों और श्रद्धा से जगमगाता रहा।

सत्तरभेदी पूजन का आयोजन हुआ, जिसे विधिकारक दर्शन (उन्हेल वाले) ने विधिपूर्वक संपन्न कराया। इसके पश्चात प्रातः 10 बजे ध्वजारोहण समारोह बड़े हर्षोल्लास से सम्पन्न हुआ। जैसे ही दादा की ध्वजा मंदिर के शिखर पर लहराई, जयघोषों से पूरा वातावरण गूँज उठा। तत्पश्चात स्वामीवात्सल्य का आयोजन हुआ, जहाँ श्रद्धालुओं ने प्रेम और एकता का प्रसाद साझा किया।

इस 2 दिन के आयोजन के सह लाभार्थी एवं स्वामीवात्सल्य के लाभार्थी स्व. सेठ श्री चिमनलालजी पिस्ताबाई कोठारी की स्मृति में राजेन्द्र-सुधा, चेतन-चहेती कोठारी, दिव्य वास्तु तत्व ग्रुप और समस्त कोठारी परिवार रहे।

श्री तिलकेश्वर पार्श्वनाथ तीर्थ धा.पा.सा. न्यास एवं श्रीसंघ श्री धर्मतिलक चातुर्मास समिति की ओर से कहा गया, “ध्वजा महोत्सव सिर्फ एक परंपरा नहीं, यह हमारे भीतर की श्रद्धा और एकता का प्रतीक है। जब यह ध्वजा लहराती है, तो एक साथ हज़ारों श्रद्धालुओं के हृदय में भक्ति का दीप प्रज्वलित हो उठता है।”

दिव्य वास्तु तत्व के चेतन कोठारी जी ने कहा, “हमारे पूर्वजों की स्मृति में किया गया यह आयोजन सिर्फ पूजन नहीं, बल्कि उनके संस्कारों और दादा के प्रति हमारी आस्था का उत्सव है। यह भावना आने वाली पीढ़ियों के लिए प्रेरणा बनेगी।”

इस अवसर पर सकल जैन संघ उपस्थित रहा। इस दौरान, बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने दादा की आराधना में सहभागी बनकर उनकी कृपा प्राप्त की। आयोजन की सुंदरता और भक्तिभाव ने इंदौर को एक बार फिर यह अनुभव कराया कि जब आस्था संगठित होती है, तो हर पर्व एक उत्सव बन जाता है।

Show More

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!