इंदौर

छोटा गणपति व्यापारी रेहवासियों ने मेट्रो स्टेशन के खिलाफ धरना प्रदर्शन

मेट्रो स्टेशन धरना प्रदर्शन

छोटा गणपति व्यापारी रेहवासियों ने मेट्रो स्टेशन के खिलाफ धरना प्रदर्शन

इंदौर। मल्हारगंज छोटा गणपति के पास के व्यापारी वह रेहवासियों ने मेट्रो स्टेशन के खिलाफ धरना प्रदर्शन किया गया।

प्रदर्शन में यह मांग की गई जब बड़ा गणपति के पास सब स्टेशन बन रहा है, तो छोटा गणपति पर क्यों इस बात को लेकर पूर्व में विधि एक आंदोलन किया गया था। आंदोलन के कारण मेट्रो ने सुभाष मार्ग का सर्वे कर सीमांकन , पंचनामा एवं प्लानिंग बनवाई । पुलिस क्वार्टर के वहां मेट्रो के लिए जगह उपलब्ध कराई गई। मंत्री ने एक प्रोग्राम के अंदर घोषणा की थी कि मैं मल्हारगंज के अंदर यह मेट्रो स्टेशन नहीं बनने दूंगा । उसके बाद भी मेट्रो के अधिकारियों द्वारा एक कंटेनर यहां रख दिया गया रात्रि में एक मशीन आ गई जो साहिल टेस्टिंग कर रही है । इन सब के कारण यहां के रहवासी एकत्रित होकर धरना प्रदान करने लगे। धरने में सत्यनारायण सतन, पंडित कृपाशंकर ,शुक्ला शामिल हुए। दोनों नेताओं ने इस बात का विरोध किया। मल्हारगंज में मेट्रो स्टेशन नहीं बनना चाहिए इसको सुभाष मार्ग पर ही ले जाना चाहिए । इस बात को लेकर उन्होंने अपना स्टेटमेंट भी दिया है ,नेता द्धव्य ने बोला है कि हम अधिकारियों से बात करूंगा। मल्हारगंज के दोनों बगीचों में कम से कम 70 – 80 पेड़ है। बच्चों के खेलने की व्यवस्था है। पर महात्मा गांधी मार्ग पर कोई बगीचें बच्चे नहीं है। इन बगीचों को भी बचाने के लिए यहां के रेहवासी और व्यापारी यहां पर हैं । इस क्षेत्र में 42 मकान जो प्रभावित होने वाले हैं । इन मकानों के अंदर 145 परिवार प्रभावित हों रहें। यहां तोड़फोड़ पर नहीं होना चाहिए। यहां सब स्टेशन नहीं बनना चाहिए।

IMG 20251108 124149 IMG 20251108 124147 IMG 20251108 124125

सब स्टेशन को लेकर जनता में काफी आक्रोश हैं। इस आंदोलन में क्षेत्र के अनेक नागरिक, डॉक्टर विजय हरलालका, मनोज श्रीवास्तव, छोटू शर्मा, शिव गुप्ता, मेहता हिमांशु शास्त्री, महेश राठी प्रदीप शर्मा, रूपा शर्मा, कैलाश , सुविधा, मुकेश अमेरिया, रवि खरनाल, डॉ सुनीता हरलालका, सुनील नाम ,धराणी और शेखर गिरी , राजेश विजयवर्गीया महेंद्र कंपलेक्स रेवासी संघ रंजन मेहता आदि शामिल थे।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!