बड़वाह। बड़वाह में पुलिस ने अवैध शराब का परिवहन करने वाले आरोपी के विरुद्ध की कार्यवाही…

कपिल वर्मा बड़वाह। बड़वाह पुलिस ने 108 लीटर अवैध हाथ भट्टी कच्ची महुआ शराब जप्त कर आरोपी पर कार्यवाही की हैं।
बड़वाह थाना प्रभारी बलराम सिंह राठौर ने बताया कि 6 नवंबर 2025 गुरुवार को थाना बड़वाह पर मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि, एक व्यक्ति दो पहिया वाहन से महेश्वर रोड नहर के पास से होकर गुजरने वाले हैं। रास्ते से जा रहा हैं। जिसके बाद मुखबिर के बताए स्थान पर पुलिस टीम गठित कर रवाना किया गया।
थोड़ी देर इंतजार करने के बाद पुलिस टीम को मुखबिर के बताए अनुसार एक व्यक्ति दो पहिया वाहन से महेश्वर रोड नहर के पास बोरियों बंधी हुई आता दिखाई दिया। जिसे पुलिस टीम ने तत्काल घेराबंदी कर पकड़ा । पकड़ में आए व्यक्ति से उसका नाम पता पूछने पर उसने अपना नाम तुरू निवासी कडियाकुण्ड थाना बड़वाह का होना बताया ।
पुलिस टीम के द्वारा रोकी गई दो पहिया वाहन पर बंधी बोरियों को चेक करने पर उसमे हाथ भट्टी की कच्ची महुआ शराब मिली। जिसे परिवहन करने के संबंध में वैध दस्तावेज व लाइसेंस के बारे में पूछने पर कोई वैध दस्तावेज व लाइसेंस नहीं होना बताया।
पुलिस टीम के द्वारा आरोपी तुरू निवासी कडियाकुण्ड थाना बड़वाह कब्जे से 108 हाथ भट्टी कच्ची महुआ शराब कीमती लगभग 21 हजार छः सौ रुपए एवं अवैध शराब के परिवहन मे उपयोग की जा रही मोटर सायकल कीमती लगभग 90 हजार रुपए को नियमानुसार विधिवत जप्त कर थाना बड़वाह पर धाराओं के तहत आबकारी एक्ट का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
इस दौरान कार्यवाही में अजेश जायसवाल, सुभाषचंद्र लोहानी, नितिन बौरासी, रवि यादव, विजय अहिरवार, निखिल बार्चे, प्रकाश दांगी, घनश्याम, रोहित कुशवाह एवं अन्य पुलिस स्टॉफ का विशेष योगदान रहा ।



