बड़वाह। बड़वाह में ‘सरगम का सफर’ कार्यक्रम में झूमे सुरों के दीवाने…40 कलाकारों ने दी 11 घंटे तक शानदार प्रस्तुतियां…

कपिल वर्मा बड़वाह। नगर में सुर और संगीत से सजा एक अनोखा महोत्सव गुरुवार को देखने को मिला। सुर संगम म्यूजिकल ग्रुप द्वारा नर्मदा रोड स्थित नर्मदा टेंट धर्मशाला में आयोजित “सरगम का सफर” कार्यक्रम में करीब 40 गायक कलाकारों ने लगातार 11 घंटे तक एक से बढ़कर एक गीतों की शानदार प्रस्तुतियां दीं।
कार्यक्रम का शुभारंभ गुरुवार को दीप प्रज्वलन के साथ हुआ। लगातार 11 घंटे तक चले इस संगीत पर्व का समापन देर रात साढ़े दस बजे हुआ। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में वरिष्ठ आर्टिस्ट प्रवीण अत्रे उपस्थित रहे। जबकि कार्यक्रम की अध्यक्षता नगर की पार्षद रजनी भंडारी ने की।
ग्रुप के प्रमुख एवं आयोजक पंकज शर्मा ने बताया कि नगर के लगभग 40 कलाकारों ने अपनी प्रस्तुतियों से कार्यक्रम को अविस्मरणीय बना दिया। कलाकारों में प्रमुख रूप से गुलजार लाला,रेखा ओसवाल,स्वाति कानूनगो, भानु प्रताप सिंह, वैभव परिहार, मनीष बर्वे सहित कई गायक-गायिकाओं ने सुरों की जादूगरी बिखेरी।
कार्यक्रम में स्वर्गीय गायकों किशोर कुमार,मोहम्मद रफी, मुकेश,लता मंगेशकर, आशा भोसले, एसपी बालासुब्रह्मण्यम, यसू दास, उषा उथुप आदि के अमर गीतों को प्रस्तुत किया गया। संगीत प्रेमी श्रोताओं ने भी देर रात तक कार्यक्रम का आनंद उठाया।
कार्यक्रम के समापन अवसर पर आयोजक पंकज शर्मा ने सभी अतिथियों, कलाकारों, एवं दर्शकों का हृदय से आभार व्यक्त करते हुए कहा कि “सरगम का सफर” बड़वाह की संगीत संस्कृति को नई ऊंचाइयों पर ले जाने का एक प्रयास है, और आने वाले समय में ऐसे और भी आयोजन किए जाएंगे।



