
संसद के निर्देश पर शीघ्र कार्रवाई हेतु ज्ञापन सोंपा
अमित बघेल पर कानूनी कार्रवाई किए जाने का
इंदौर। भाजपा नेता डॉक्टर संतोष वाधवानी ने जानकारी देते हुए बताया कि इंदौर के लोकप्रिय सांसद शंकरलालवानी की विदेश प्रवास की व्यस्तता के रहते भी सांसद द्वारा सिंधी समाज,अग्रवाल समाज व दोनो समाज के आराध्य देवतागणो एवं भारतीय जनता पार्टी के पितृ पुरुषो के सम्मान हेतु चिंतित रहकर इंदौर जिले के संभागायुक्त (कमिश्नर) सुदाम खाड़े को सिंधी समाज व अग्रवाल समाज व दोनो समाजो के आराध्य देवतागणो एवं अन्य महापुरुषों की अवहेलना करने वाले छत्तीसगढ़ निवासी अमित बघेल के विरुद्ध उचित कार्यवाही करने हेतु पत्र भेजकर और पत्राचार के तुरंत बाद कमिश्नर से चलित दूरभाष से सम्पर्क कर उक्त व्यक्ति अमित बघेल पर उचित कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया। सांसद के निर्देश के तुरंत बाद कमिश्नर साहब द्वारा सम्बन्धित पुलिस अधिकारीगणों को निर्देशित कर अमित बघेल पर तत्काल कानूनी प्रकरण दर्ज करने हेतु निर्देशित किया गया।
इस अवसर पर विशाल गिद्ववानी, डॉ संतोष वाधवानी (रत्न विशेषज्ञ) भाजपा नेता कमलेश गांधी, गगन खुबानी, रॉकी मांधवानी,इत्यादि मौजूद रहे।



