बड़वाह। बड़वाह में नर्मदा पुल फरवरी में एवं फोरलेन मार्ग मार्च में होगा शुरू…. एनएचएआई के चेयरमैन ने किया हाइवे के कार्यों का निरीक्षण…

कपिल वर्मा बड़वाह। ग्राम कटघड़ा के समीप नर्मदा नदी पर बन रहे। सिक्स लेन पुल सहित इंदौर इच्छापुर फोरलेन के कार्यों का निरीक्षण करने मंगलवार को एनएचएआई के चेयरमैन आईएएस संतोष कुमार यादव ने तेजाजी नगर से बलवाड़ा एवं बड़वाह तक का दौरा कर निरीक्षण किया।
उनके साथ आए एनएचएआई के प्रोजेक्ट मैनेजर आशुतोष सोनी ने बताया कि हम किसी भी हालत में फरवरी के प्रथम सप्ताह में नर्मदा का नया पुल प्रारंभ कर देंगे।जिससे बड़वाह सनावद आदि शहरों को भारी वाहनों की परेशानी से मुक्ति मिल सके।
हमने सितंबर से काम बहुत तेज कर दिया है और नर्मदा पुल हर हालत में फरवरी के प्रथम सप्ताह में प्रारंभ हो जाएगा। उन्होंने बताया कि बलवाड़ा से इच्छापुर तक फोरलेन मार्च तक शुरू कर दिया जाएगा। वही इंदौर से इच्छापुर का पूरा फोरलेन हमारा प्रयास हे कि जून तक पूरी तरह प्रारंभ कर दे।
सिमरोल एवं चोरल में बन रही टर्नल को लेकर उन्होंने बताया कि जून तक सभी काम पूरा हो जाएगा और हमारी कोशिश है कि जून तक पूरा फोरलेन जनता को समर्पित कर दे। नर्मदा पुल के निरीक्षण के पूर्व संतोष यादव ने तेजाजी नगर से बलवाड़ा एवं बलवाड़ा से नर्मदा पुल तक के फोरलेन कार्यों का सघन निरीक्षण किया इसी बीच ग्राम नांदिया में ग्राम वासियों ने चेयरमैन संतोष यादव का स्वागत करते हुए फोरलेन को लेकर अपनी समस्याओं से अवगत करवाया।
कुल मिलाकर चेयरमैन संतोष यादव के आगमन से अब फोरलेन एवं नर्मदा पुल के निर्माण में गति आएगी। और नर्मदा का नया पुल फरवरी में प्रारंभ हो सकेगा जिससे बड़वाह सनावद के लोगों को भारी वाहनों से मुक्ति मिल सकेगी। इस दौरान एनएचएआई के चेयरमैन व अधिकारियों के निरीक्षण के दौरान एसडीएम सत्यनारायण दर्रा मौजूद रहे।



