
HINDI NEWS – INTER SCHOOL SAHODAYA BHAJAN COMPETITION
इंदौर। अंतर-विद्यालय सहोदय भजन प्रतियोगिता सेंट जोसेफ स्कूल, नंदा नगर में आयोजित की गई। इस मधुर कार्यक्रम में विभिन्न संकुलों के कुल 21 विद्यालयों ने भाग लिया।
सिका सीनियर सेकेंडरी स्कूल क्रमांक 2 स्कीम न. 54 के प्राथमिक वर्ग के विधार्थियो के लिए यह एक गौरवपूर्ण क्षण था, क्योंकि विद्यालय को उनकी भावपूर्ण और सुव्यवस्थित भजन प्रस्तुति के लिए संकुल 1 में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन का पुरस्कार मिला। नन्हे प्रतिभागियों ने अपनी भक्ति, आत्मविश्वास और संगीतमय सामंजस्य का प्रदर्शन किया, जिसकी निर्णायक मंडल और दर्शकों दोनों ने खूब सराहना की।
इस कार्यक्रम ने विधार्थियो को भक्ति संगीत के माध्यम से सांस्कृतिक मूल्यों और एकता को बढ़ावा देते हुए अपनी आध्यात्मिक और संगीत प्रतिभा को अभिव्यक्त करने का एक अद्भुत मंच प्रदान किया। इस उपलब्धि पर स्कूल चेयरमैन पी. बाबूजी,समस्त मैनेजमेंट,प्राचार्य श्रीमती सुजा मैथयू, उप प्राचार्य श्रीमती प्राची गर्ग, प्रधानाध्यापिका श्रीमती कलावती रविचंद्रन, और शिक्षकों ने बधाई दी। विधार्थियो को प्राथमिक संगीत शिक्षक आशीष राठौर और सुश्री ऋचा शर्मा ने निर्देशित किया।



