तीन महीने से लंबित रेस्टोरेशन कार्य पर महापौर ने जोनल अधिकारी और ठेकेदार को लगाई फटकार
सात दिनों में सड़क का रेस्टोरेशन नहीं हुआ तो होगी सख्त कार्रवाई महापौर पुष्यमित्र भार्गव का चेतावनी भरा निरीक्षण दौरा

सात दिनों में सड़क का रेस्टोरेशन नहीं हुआ तो होगी सख्त कार्रवाई महापौर पुष्यमित्र भार्गव का चेतावनी भरा निरीक्षण दौरा
तीन महीने से लंबित रेस्टोरेशन कार्य पर महापौर ने जोनल अधिकारी और ठेकेदार को लगाई फटकार
महापौर बोले “आप जैसे अफसर काम नहीं करेंगे तो फिर काम कौन करेगा”
इंदौर। *शहर की सड़कों की जर्जर हालत और अधूरे रेस्टोरेशन कार्यों को लेकर महापौर पुष्यमित्र भार्गव एक्शन मोड में नजर आ रहे हैं। पिछले कुछ दिनों से वे लगातार फील्ड पर उतरकर सड़कों की स्थिति का जायजा ले रहे हैं। महापौर ने वार्ड क्रमांक 12 में स्थानीय पार्षद सीमा डाबी के साथ औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान तीन महीने पहले स्टॉर्म वॉटर लाइन डालने के बाद भी सड़क का रेस्टोरेशन कार्य अधूरा पाया गया। इस लापरवाही पर महापौर ने जोनल अधिकारी और ठेकेदार दोनों को फटकार लगाते हुए सख्त लहजे में कहा “सात दिन में काम पूरा करो, नहीं तो कार्रवाई के लिए तैयार रहो।”
महापौर ने मौके पर ही ठेकेदार को फोन लगाकर स्पीकर पर बातचीत की और पूछा कि तीन महीने बीत जाने के बाद भी सड़क की मरम्मत क्यों नहीं की गई। ठेकेदार द्वारा इंजीनियर का नाम लेने पर महापौर ने तत्काल संबंधित इंजीनियर को भी फटकार लगाई और कहा कि “काम की जिम्मेदारी से मुंह नहीं मोड़ा जा सकता।”
महापौर भार्गव ने स्पष्ट निर्देश दिए कि जिन ठेकेदारों द्वारा निर्धारित समयसीमा में कार्य पूरा नहीं किया जा रहा, उन्हें ब्लैकलिस्ट किया जाए। साथ ही जोनल अधिकारी को आदेश दिया कि वे सात दिनों के भीतर सड़क रेस्टोरेशन कार्य पूर्ण करवाएं, अन्यथा सीधी प्रशासनिक कार्रवाई की जाएगी।
शहरवासियों ने महापौर के इस सख्त और सक्रिय रवैये की सराहना की है। लोगों का कहना है कि महापौर का इस तरह से मैदानी स्तर पर निरीक्षण करना और अधिकारियों को जवाबदेह बनाना शहर में विकास कार्यों की रफ्तार को और तेज करेगा।
गौरतलब है कि महापौर पुष्यमित्र भार्गव बीते कुछ दिनों से शहर के विभिन्न वार्डों में औचक निरीक्षण कर रहे हैं और जहां भी लापरवाही दिखाई दे रही है, वहां मौके पर ही कार्रवाई के निर्देश दे रहे हैं। उनका यह सख्त रुख शहर की कार्यसंस्कृति में अनुशासन लाने की दिशा में महत्वपूर्ण माना जा रहा है।



