बड़वानी में श्री गुरुनानक देव जी के 555वें प्रकाश पर्व पर निकला नगर कीर्तन, श्रद्धा और भक्ति का अनूठा संगम
श्री गुरुसिंघ सभा के तत्वावधान में सोमवार को निकले नगर कीर्तन में पंच प्यारों का फूलों से स्वागत, महिलाओं ने सफाई कर दिया स्वच्छता का संदेश।

बड़वानी में श्री गुरुनानक देव जी का 555वां प्रकाश पर्व भक्ति और उल्लास के साथ मनाया जा रहा है। पर्व से पहले सोमवार को विराट नगर कीर्तन निकाला गया, जिसमें श्रद्धालुओं ने गुरु नानक देव जी के जयकारे लगाए और शहर में भक्ति का माहौल बना।
विराट नगर कीर्तन से गूंजा बड़वानी शहर
बड़वानी में बुधवार को मनाए जाने वाले श्री गुरुनानक देव जी के 555वें प्रकाश पर्व की शुरुआत दो दिन पहले सोमवार को निकाले गए नगर कीर्तन से हुई। श्री गुरुसिंघ सभा के आयोजन में शहरवासियों ने बड़ी संख्या में भाग लिया। नगर कीर्तन का शुभारंभ दोपहर में राजघाट रोड स्थित गुरुद्वारा साहिब से हुआ और यह कोर्ट चौराहा, अस्पताल चौराहा, कचहरी रोड, रणजीत चौक, एमजी रोड, मोतीमाता, बाबा रामदेव मंदिर, पालाबाजार, लक्ष्मी टॉकीज, गुरु गोबिंद सिंह चौक, चंचल चौराहा, जैन मंदिर चौराहा, झंडा चौक, तुलसीदास मार्ग और तिरछी पुलिया से होते हुए शाम को पुनः गुरुद्वारा साहिब पहुंचा। मार्ग में विभिन्न स्थानों पर स्वल्पाहार का वितरण किया गया और श्रद्धालुओं का स्वागत किया गया।

पंच प्यारों का स्वागत और स्वच्छता का संदेश
नगर कीर्तन में सबसे आगे बैंडबाजे की मधुर धुनों पर गुरु के शबद गूंज रहे थे। ध्वज थामे घुड़सवार बालिकाएं आकर्षण का केंद्र रहीं। पंच प्यारों की राह पर समाजजनों ने पुष्पवर्षा कर श्रद्धा प्रकट की। समाज की महिलाओं ने सफाई करते हुए नगर कीर्तन मार्ग पर स्वच्छता का संदेश दिया। एक सजे हुए ट्रॉली वाहन पर गुरुग्रंथ साहिब को विराजमान किया गया, जिसका शहरवासियों ने पुष्पहारों से स्वागत किया।
तीन दिवसीय कार्यक्रमों की रूपरेखा तैयार
आयोजन के दूसरे दिन मंगलवार 4 नवंबर को सुबह 7:30 बजे गुरुद्वारा साहिब में निशान साहिब का चोला बदला जाएगा। इसके बाद 8:30 से 9:30 बजे तक रवींदर सिंघ द्वारा शबद कीर्तन प्रस्तुत किया जाएगा। रात्रि 7:30 से 9:30 बजे तक भाई जगप्रीत सिंघ खन्नेवाले विशेष शबद कीर्तन से संगत को निहाल करेंगे।
मुख्य दिन बुधवार 5 नवंबर को सुबह 9:30 से 10:30 बजे तक तीन दिवसीय श्री अखंड पाठ साहिब की संपूर्णता होगी। दोपहर 12:30 बजे आयोजित सम्मान समारोह में जिले की प्रावीण्य सूची में स्थान प्राप्त करने वाले समाज के मेधावी विद्यार्थियों को सम्मानित किया जाएगा।
सजावट और तैयारियों में जुटा समाज
प्रकाश पर्व को लेकर गुरुद्वारा साहिब सहित समाज के घरों और प्रतिष्ठानों पर आकर्षक विद्युत सज्जा की जा रही है। समाजजन पर्व की तैयारियों में पूरी श्रद्धा और उत्साह के साथ जुटे हुए हैं। शहर का वातावरण भक्ति, सेवा और सौहार्द की भावना से ओत-प्रोत दिखाई दे रहा है।



