सेंधवा में महाराणा प्रताप चौराहा नामकरण की मांग तेज, मुख्यमंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन
सकल हिंदू समाज और क्षत्रिय राजपूत समाज ने नया बस स्टैंड चौराहे का नाम महाराणा प्रताप के नाम पर रखने की मांग करते हुए मुख्यमंत्री को भेजा ज्ञापन।

सेंधवा में सकल हिंदू समाज और क्षत्रिय राजपूत समाज ने नया बस स्टैंड चौराहे का नाम महाराणा प्रताप चौराहा रखने की मांग की है। समाजजनों ने मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपकर कहा कि यह निर्णय वीरता और स्वाभिमान के प्रतीक महाराणा प्रताप को सच्ची श्रद्धांजलि होगी।
महाराणा प्रताप चौराहा नामकरण की मांग
सेंधवा में सोमवार को सकल हिंदू समाज और क्षत्रिय राजपूत समाज के सदस्यों ने नया बस स्टैंड चौराहे का नाम महाराणा प्रताप चौराहा रखने की मांग उठाई। इस संबंध में प्रतिनिधिमंडल ने एसडीएम कार्यालय पहुंचकर मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन तहसीलदार राहुल सोलंकी को सौंपा। समाज के प्रतिनिधियों का कहना है कि वर्तमान में नगर के प्रमुख चौराहों और सड़कों के नामकरण का कार्य चल रहा है, ऐसे में राष्ट्र की वीरता और स्वाभिमान के प्रतीक महाराणा प्रताप के नाम पर चौराहा समर्पित करना जनभावनाओं के अनुरूप कदम होगा।
जनभावनाओं का सम्मान और ऐतिहासिक प्रेरणा
ज्ञापन में उल्लेख किया गया कि महाराणा प्रताप देश की स्वतंत्रता, स्वाभिमान और पराक्रम के प्रतीक हैं। देशभर में उनके नाम पर स्मारक, उद्यान और चौक स्थापित किए जा चुके हैं। भोपाल में ‘महाराणा प्रताप लोक’ का निर्माण कार्य जारी है, जबकि राजस्थान सरकार ने उदयपुर और चित्तौड़गढ़ में उनसे जुड़े ऐतिहासिक स्थलों के संरक्षण और विकास के लिए 100 करोड़ रुपए के निवेश की घोषणा की है। समाज का मानना है कि सेंधवा में नया बस स्टैंड चौराहे का नाम महाराणा प्रताप के नाम पर रखने से नगर की पहचान को नई ऊँचाई मिलेगी और यह निर्णय आने वाली पीढ़ियों को राष्ट्रप्रेम की प्रेरणा देगा।
पहले भी रखी जा चुकी है यह मांग
पंडित शैलेन्द्र शर्मा ने बताया कि इस विषय पर समाज की ओर से पूर्व में भी नगर पालिका सीएमओ मधु चौधरी को ज्ञापन सौंपा गया था, परंतु उस समय कोई सकारात्मक जवाब नहीं मिला था। इस बार समाज ने एकजुट होकर मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन देकर इस मांग को दोहराया है। ज्ञापन देने के दौरान अक्षय श्रीवास, संतोष जाट, अंकित सिंह पंवार, सचिन सिंह ठाकुर, पवन राजपूत सहित बड़ी संख्या में समाजजन मौजूद रहे।



