खरगोन में चार करोड़ की लागत से बना अनूठा श्याम धाम — एक ही मंदिर में खाटू श्याम, सांवलिया सेठ और सालासर बालाजी के दर्शन

खरगोन। मध्य प्रदेश के धार्मिक मानचित्र पर अब एक नया तीर्थस्थल जुड़ गया है। खरगोन जिले के धरगांव में स्थित श्याम धाम मंदिर अपनी भव्यता और अद्वितीय स्थापत्य के कारण श्रद्धालुओं के आकर्षण का केंद्र बन गया है। करीब चार करोड़ रुपये की लागत से बने इस विशाल धाम में खाटू श्याम बाबा, सांवलिया सेठ और सालासर बालाजी महाराज — तीनों दिव्य स्वरूपों की एक साथ स्थापना की गई है। यह मंदिर प्रदेश का पहला ऐसा स्थल है जहां तीनों भगवानों के दर्शन एक ही स्थान पर होते हैं।
पांच दिन में पहुंचे पांच लाख श्रद्धालु
29 अक्टूबर से 2 नवंबर तक आयोजित पांच दिवसीय प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव ने पूरे क्षेत्र में आस्था की लहर दौड़ा दी। श्री श्याम सांवरिया चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा आयोजित इस आयोजन में पांच दिनों के भीतर पांच लाख से अधिक श्रद्धालु पहुंचे। जय श्री श्याम के जयघोषों से वातावरण भक्तिमय हो उठा। मंदिर के दाहिनी ओर सांवलिया सेठ जी, मध्य में खाटू श्याम बाबा और बाईं ओर सालासर बालाजी महाराज की मूर्तियां स्थापित की गईं।

भव्य आयोजन और समाजसेवा का संगम
प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम देवउठनी एकादशी पर वैदिक मंत्रोच्चारण और शंखनाद के साथ संपन्न हुआ। 70 एकड़ क्षेत्र में फैले विशाल आयोजन में समिति ने भक्तों के लिए पंडाल, भोजनशाला और पार्किंग की उत्कृष्ट व्यवस्था की। समापन दिवस पर हुए महाप्रसादी भंडारे में लगभग एक लाख श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया।
इसके साथ ही समिति ने रक्तदान शिविर का आयोजन कर समाजसेवा की मिसाल भी पेश की, जिसमें 351 लोगों ने रक्तदान किया।
धरगांव का यह श्याम धाम अब धार्मिक पर्यटन का नया केंद्र बन गया है, जहां भक्ति और सेवा एक साथ अनुभव की जा सकती है।
मप्र की ताजा खबरों के लिए सत्याग्रह लाइव के व्हाट्सएप चैनल को फॉलो करना न भूलें:
https://whatsapp.com/channel/0029Va5bi6RFsn0WMMzeE03U



