
भोपाल / इंदौर मध्यप्रदेश में नवंबर की शुरुआत बारिश और ठंड के साथ होने जा रही है। मौसम विभाग ने अगले तीन दिन तक इंदौर, भोपाल, उज्जैन, जबलपुर और नर्मदापुरम संभाग में हल्की बारिश का पूर्वानुमान जताया है। रविवार को इंदौर, नर्मदापुरम और जबलपुर संभाग के 10 जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया गया है, जबकि भोपाल, ग्वालियर और उज्जैन में बादल छाए रहने के आसार हैं।
मौसम विभाग की सीनियर वैज्ञानिक डॉ. दिव्या ई. सुरेंद्रन ने बताया कि अरब सागर और बंगाल की खाड़ी की ओर बने दो लो-प्रेशर सिस्टम के असर से प्रदेश में हल्की बारिश का दौर रहेगा, लेकिन भारी बारिश की संभावना नहीं है। शनिवार से एक्टिव सिस्टम कमजोर पड़े हैं।
झाबुआ, अलीराजपुर, धार और बड़वानी में अलर्ट
मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे में झाबुआ, अलीराजपुर, धार, बड़वानी, खरगोन, खंडवा, बुरहानपुर, बैतूल, छिंदवाड़ा और पांढुर्णा जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया है। वहीं भोपाल में शाम या रात को हल्की बारिश हो सकती है।
3 नवंबर की रात से वेस्टर्न डिस्टर्बेंस के एक्टिव होने की संभावना है, जिससे ठंड बढ़ने के आसार हैं। उत्तरी हवाएं चलने से दिन का तापमान भी नीचे आ सकता है। अक्टूबर में 121% ज्यादा बारिश दर्ज की गई।
इंदौर में 10 साल की दूसरी सबसे ज्यादा बारिश
इंदौर में अक्टूबर में 3.4 इंच बारिश दर्ज हुई, जो 10 साल में दूसरी सबसे ज्यादा है। वहीं, श्योपुर, झाबुआ, सिंगरौली और सीधी जैसे जिलों में भी सामान्य से ज्यादा बारिश हुई। इस बार मानसून की ‘हैप्पी एंडिंग’ हुई है, जिससे भूजल स्तर में सुधार देखा गया है।
📍 मप्र की ताजा खबरों के लिए सत्याग्रह लाइव के व्हाट्सएप चैनल को फॉलो करना न भूलें।
👉 https://whatsapp.com/channel/0029Va5bi6RFsn0WMMzeE03U



