पं विष्णु प्रसाद जी शुक्ला (बाबूजी) की जयंती मनाई गई
केके कॉलेज सभागृह का नामकरण समाज के वरिष्ठ स्वर्गीय *भगवती प्रसाद जी मिश्र सभागृह* करने की घोषणा।

पं विष्णु प्रसाद जी शुक्ला (बाबूजी) की जयंती मनाई गई
समाज द्वारा बाबुजी को भावभीनी श्रद्धांजलि एवं पुष्पांजलि अर्पित की गयी
केके कॉलेज सभागृह का नामकरण समाज के वरिष्ठ स्वर्गीय *भगवती प्रसाद जी मिश्र सभागृह* करने की घोषणा।
इंदौर। वरिष्ठ समाजसेवी, ब्राह्मण एकता आंदोलन के सुत्रधार, कान्यकुब्ज समाज में चार दशक तक निरंतर सेवा प्रदान करने वाले श्रद्धेय बाबुजी स्व. पं. विष्णु प्रसाद जी शुक्ला (बड़े भैया) की 89 वीं जयंती पर कान्यकुब्ज सभा के विजय नगर स्थित के के कालेज परिसर पर पुष्पांजलि एवं श्रद्धांजलि का आयोजन किया गया ।
सभा के अध्यक्ष पं संजय शुक्ला (पुर्व विधायक) एवं प्रधानमंत्री पं अनुप बाजपेयी (अन्नु) ने बताया कि इस अवसर पर समाज के वरिष्ठजनों द्वारा आदरणीय बाबुजी के जीवन एवं समाज के लिए किये गए नवाचारों एवं कार्यो के लिए याद किया गया।
उच्च न्यायालय अधिवक्ता सुश्री अर्चना शुक्ला एवं समाज जनों ने उनके साथ के संस्मरण भी सुनाये। वैदिक विद्वानों के सस्वर मन्त्रोच्चार एवं शांति पाठ के मध्य समाज जनों ने अपने पुर्व अध्यक्ष बाबुजी को श्रद्धा सुमन अर्पित किये।
सभा के अध्यक्ष पं. संजय शुक्ला( पूर्व विधायक) एवं प्रधानमंत्री प. अनूप वाजपेयी( अन्नू) ने बताया कि सभा की नवनिर्वाचित कार्यकारिणी द्वारा विजयनगर स्थित केके कॉलेज के मुख्य सभा ग्रह का नामकरण वरिष्ठ सहकारिता नेता एवं कान्यकुब्ज समाज के वरिष्ठ समाजसेवी स्वर्गीय *भगवती प्रसाद मिश्र सभागृह* करने का निर्णय लिया है।

समाज के वरिष्ठ पं कृपा शंकर शुक्ला, श्रीरामचंद्र शर्मा वैदिक योगेंद्र महंत, अक्षय तिवारी,सुरेन्द्र तिवारी, राजेश्वरी तिवारी, डॉ प्रणय वाजपेयी, लकी अवस्थी, छन्नू दीक्षित, श्रीमती अर्चना सुनील जी अवस्थी, सुरेंद्र वाजपेयी, यू के दीक्षित जी, ब्रजेश शुक्ला , प्रकाश मिश्रा , दीपक शुक्ला, सतीश पाण्डे,डा सतीश दुबे (श्रद्धा हास्पिटल,) अनिल दुबे प्रकाश वाजपेयी, श्रीमती विभूति शुक्ला, श्रीमती सुनीता तिवारी , श्रीमती अनुपमा पांडे, ओमप्रकाश शुक्ला, अजय दीक्षित सहित सैकड़ों की संख्या में समाज जनों ने बाबुजी को पुष्पांजलि भेट की।



