खंडवा में मदरसे से 20 लाख के नकली नोट बरामद, इमाम गिरफ्तार मामले में बड़ा खुलासा
मालेगांव में पकड़े गए आरोपियों में एक निकला पैठियां गांव की मस्जिद का इमाम, पुलिस ने कमरे से नकली नोटों से भरा बैग बरामद किया

खंडवा। मुश्ताक मंसूरी। खंडवा जिले के जावर थाना क्षेत्र के ग्राम पैठियां स्थित एक मदरसे में पुलिस ने इमाम के कमरे से करीब 20 लाख रुपए के नकली नोट जब्त किए। मामला तब उजागर हुआ जब मालेगांव पुलिस ने नकली नोटों के साथ दो आरोपियों को गिरफ्तार किया, जिनमें से एक पैठियां का इमाम निकला।
मालेगांव पुलिस की गिरफ्त से खुला खंडवा कनेक्शन
पुलिस के अनुसार, मालेगांव पुलिस ने हाल ही में मुंबई-आगरा हाईवे पर होटल एवन के पास नकली नोटों के साथ दो व्यक्तियों को पकड़ा था। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान जुबेर पिता अशरफ अंसारी और नजीम अकम अयूब अंसारी, दोनों निवासी बुरहानपुर, के रूप में हुई। तलाशी के दौरान उनके पास से 10 लाख रुपए के नकली नोट और दो मोबाइल जब्त किए गए।
पैठियां के मदरसे में छापा, बैग में मिले नोटों के बंडल
जब मालेगांव गिरफ्तारी की खबर स्थानीय मीडिया में आई, तो जावर थाना क्षेत्र के एक व्यक्ति ने बताया कि उनमें से एक आरोपी पैठियां गांव की मस्जिद का इमाम है। सूचना पर जावर पुलिस और डीएसपी हेडक्वार्टर अनिल सिंह चौहान, टीआई सुलोचना गहलोद सहित पुलिस टीम ने मदरसे में छापा मारा। जांच के दौरान इमाम जुबेर के किराए के कमरे से नकली नोटों से भरा एक बैग मिला। गिनती में करीब 19 लाख 78 हजार रुपए के नकली नोट बरामद हुए।
तस्करी नेटवर्क की जांच में जुटी पुलिस
जांच में सामने आया कि जुबेर मूल रूप से बुरहानपुर जिले के हरिपुरा क्षेत्र का निवासी है और पैठियां मदरसे में तीन महीने पहले इमाम के रूप में तैनात हुआ था। पुलिस को संदेह है कि नकली नोटों की सप्लाई का बड़ा नेटवर्क सक्रिय है। अधिकारियों ने कहा कि आरोपियों से पूछताछ कर इस गिरोह की पूरी चेन का पता लगाया जा रहा है।
मस्जिद सदर ने दी जानकारी
मस्जिद के सदर कलीम खान ने बताया कि जुबेर पहले बेनपुरा डोंगरी गांव में नमाज पढ़ाता था, लेकिन वहां नया इमाम आने पर वह पैठियां आ गया। 26 अक्टूबर को वह यह कहकर गया कि उसकी मां की तबीयत खराब है और तब से वापस नहीं लौटा।



