खरगोन में जयंत गुप्ता बने दशोरा नागर समाज के नए जिलाध्यक्ष
समाज धर्मशाला में संपन्न हुए चुनाव में 97 वोटों के अंतर से जीत, तीन साल का होगा कार्यकाल

खरगोन जिले में दशोरा नागर समाज के जिलाध्यक्ष पद के लिए हुए चुनाव में टांडा बरूड के जयंत गुप्ता ने घुघरियाखेड़ी के मनोज गुप्ता को 97 मतों से पराजित किया। शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुए इस चुनाव में 155 पंजीकृत सदस्यों में से 141 मतदाताओं ने मतदान किया।
चुनाव प्रक्रिया और मतदान की स्थिति
खरगोन स्थित दशोरा नागर समाज धर्मशाला में रविवार को जिलाध्यक्ष पद के लिए मतदान हुआ। यह प्रक्रिया दोपहर 12 बजे शुरू होकर शाम 4 बजे तक चली। चुनाव समिति की निगरानी में पूरी प्रक्रिया संपन्न कराई गई। कुल 155 पंजीकृत मतदाताओं में से 141 ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया।
मतगणना के बाद परिणाम घोषित किए गए, जिसमें टांडा बरूड के जयंत गुप्ता को 118 वोट मिले, जबकि उनके प्रतिद्वंदी घुघरियाखेड़ी के मनोज गुप्ता को 23 वोट प्राप्त हुए। इस प्रकार जयंत गुप्ता ने 97 वोटों के अंतर से निर्णायक जीत दर्ज की।
विजेता का समाज के प्रति संकल्प
विजय की घोषणा के बाद जयंत गुप्ता ने कहा कि वे समाज के उत्थान और एकजुटता के लिए कार्य करेंगे। उन्होंने यह भी कहा कि आने वाले तीन वर्षों में समाज के विकास और युवाओं की भागीदारी बढ़ाने की दिशा में ठोस कदम उठाए जाएंगे।
चुनाव समिति की भूमिका और प्रक्रिया
इस चुनाव के संचालन के लिए समाज की ओर से पांच सदस्यीय निर्वाचन समिति का गठन किया गया था, जिसमें अजय गुप्ता, संजय गुप्ता, देवेंद्र गुप्ता, रमेशचंद्र मंडलोई और महेंद्र गुप्ता शामिल थे। समिति ने समाज के निर्धारित नियमों के अनुसार चुनाव प्रक्रिया को सफलतापूर्वक पूर्ण कराया। मतदान और मतगणना के पश्चात समिति ने नवनिर्वाचित जिलाध्यक्ष जयंत गुप्ता को प्रमाणपत्र सौंपा।



