
इंदौर। उच्च शिक्षा विभाग के निर्देशानुसार देवी अहिल्या विश्वविद्यालय के संयुक्त तत्वावधान में संभाग स्तरीय कुश्ती (पुरुष वर्ग) प्रतियोगिता सत्र 2025–26 का आयोजन भेरूलाल मांगीलाल शासकीय कॉलेज, महू में किया गया। प्रतियोगिता में लगभग 80 खिलाड़ियों ने सहभागिता की।
प्रतियोगिता में श्री वैष्णव कॉलेज ऑफ आर्ट्स एंड कॉमर्स के खिलाड़ियों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए तीन पदक अपने नाम किए। बी.कॉम द्वितीय वर्ष के छात्र कृष्णा खत्री (57 किग्रा) एवं सिद्धांत यादव (65 किग्रा) ने प्रथम स्थान प्राप्त कर स्वर्ण पदक जीतते हुए इंटर यूनिवर्सिटी (ऑल इंडिया) में चयन सुनिश्चित किया। वहीं बी.कॉम तृतीय वर्ष के गौरव वर्मा (73 किग्रा) ने शानदार प्रदर्शन कर रजत पदक अर्जित किया एवं ओवर आल चैंपियन शिप जीतकर ट्रॉफी अपने नाम की।
सफलता पर प्रबंधक वर्ग के चेयरमैन अरविंद गुप्ता एवं सचिव महेश चिमनानी ने खिलाड़ियों को बधाई दी तथा उज्ज्वल भविष्य की कामयूना की। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. परितोष अवस्थी, प्रो. विभोर ऐरन एवं खेल अधिकारी डॉ. वी.एस. राणा ने भी विजेता छात्रों को शुभकामनाएँ प्रेषित कीं।



