दिवाली मिलन एकजुट होकर सभी पर्व मनाएं और परंपरा जीवित रखे – संजय मोहासे
रामपुरा वाला क्लब परिवार

दिवाली मिलन एकजुट होकर सभी पर्व मनाएं और परंपरा जीवित रखे – संजय मोहासे
इंदौर – रामपुरा वाला क्लब तत्वावधान में दीपावली मिलन समारोह का आयोजन किया गया। सर्वप्रथम यदु कुल शिरोमणि भगवान श्रीकृष्ण की पूजा अर्चना कर विधि पूर्वक शुभारंभ किया गया। मुख्य अतिथि के रूप में संजय मोहासे उपस्थित रहे। उन्होंने एकजुट होकर सभी त्योहारों को मनाकर परंपरा जीवित रखने की अपील की कहा कि सनातन धर्म हमारा आधार है। हमें इसके प्रति जागरूकता करने की आवश्यकता है। 33 कोटि देवी देवताओं की गणना में भ्रम है। 33 कोटि का अर्थ 33 प्रकार के देवता हैं जिनमें 11रुद्र, 12आदित्य, 8 बसु व 2 अश्विनी कुमार हैं। कार्यक्रम समन्वयक रविशंकर खत्री ने कहा कि दीपावली पर लक्ष्मी पूजन का महत्व है अतः दीपावली मिलन में संस्थाओं की लक्ष्मीयों अर्थात नारीशक्ति को विशेष महत्व आवश्यक है। इस मौके पर जगदीश जोशी, उदय चंद्रावत, राकेश जोशी सहित अन्य मौजूद थे। कार्यक्रम का संचालन डॉ राकेश उपाध्याय एवम आभार अभिषेक तुगनावत ने माना



