विहिप एवं बजरंगदल ने तीन दिनों तक चलाया जिले के ग्रामीण अंचलों में गौसेवा के प्रति जागरूकता अभियान
विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल इंदौर, गौरक्षा विभाग महानगर

विहिप एवं बजरंगदल ने तीन दिनों तक चलाया जिले के ग्रामीण अंचलों में गौसेवा के प्रति जागरूकता अभियान
इंदौर । विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल इंदौर, गौरक्षा विभाग महानगर द्वारा गोपाष्टमी के उपलक्ष्य में 28 से 30 अक्टूबर तक जिले के विभिन्न गांवों में अनेक कार्यक्रम आयोजित किए गए। इसके तहत इंदौर महानगर, महू, सांवेर सहित 6 जिलों एवं 43 प्रखंडों में गौपूजन, अन्नकूट, गौभक्त सम्मेलन, संगोष्ठी, गौवंश की शोभायात्रा जैसे कार्यक्रमों से गौवंश के प्रति चेतना जागृत करने का अभियान चलाया गया, इनमें गौभक्त महिलाओं, दुर्गावाहिनी, मातृशक्ति ने भी पूरे उत्साह के साथ अपनी भागीदारी दाढ़ कराई।
इंदौर गौरक्षा विभाग प्रमुख योगेश होलानी, यज्ञेश राठी एवं प्रवीण दरेकर ने बताया कि जिले के गौभक्तों, महिला मंडलों, मठ-मंदिरों, गौशाला संचालकों के सहयोग से जिले के गंगाजल खेड़ी, सिकंदरी, कोदरिया, देवधरम टंकी आदि गांवों में विभिन्न कार्यक्रम किए गए। गायों को सजाकर घर-घर उनकी पूजा की गई। दुर्गा वाहिनी की संयोजक स्वाति मालवीय के निर्देशन में सभी महिलाओं एवं युवतियों को गौमाता की सेवा के लिए प्रेरित किया गया। इस अवसर पर गौमाता की सेवा और रक्षा कार्य में जुटे महानुभावों, गौशाला संचालकों का सम्मान भी किया गया। जिला मंत्री सागर सोनी, संतोष वर्मा, अनिल पाटिल, उत्तम वाडिया, भूपेश सोनी एवं विमल दुबे ने सभी सनातन धर्म प्रेमियों एवं गौसेवकों के प्रति आभार व्यक्त किया और इस अभियान को निरंतर जारी रखने का आग्रह किया।



