
राजपुर। सत्याग्रह लाइव। राजपुर के हाथी गेट क्षेत्र के समीप गुरूवार शाम को दो बाइकों के बीच आमने-सामने टक्कर हो गई। हादसे में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया। जानकारी के अनुसार, हरीबड़ निवासी मुकेश पिता मदन अपनी बाइक से जा रहे थे, तभी सामने से आ रही दूसरी बाइक से आमने-सामने भिड़ंत हो गई। हादसा इतना भीषण था कि मुकेश की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि राहुल पिता सुरसिंह गंभीर रूप से घायल हो गए।
घायल राहुल को तत्काल राजपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उसकी गंभीर हालत को देखते हुए जिला अस्पताल रेफर किया गया। वहीं, मृतक मुकेश के शव को पोस्टमार्टम हेतु रखा गया है। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा जाएगा। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी है।
 
				 
					
 
						


