सेंधवा बायपास पर बस-पिकअप में जबरदस्त टक्कर, चालक घायल – मुंबई-आगरा हाईवे पर हादसा
मुंबई-आगरा नेशनल हाईवे पर पीपलधार बायपास के पास स्लीपर बस और पिकअप वाहन की टक्कर, पुलिस ने जांच शुरू की

सेंधवा बायपास पर शुक्रवार सुबह एक स्लीपर बस ने आगे चल रहे पिकअप वाहन को पीछे से टक्कर मार दी। हादसे में पिकअप चालक को मामूली चोटें आईं। बस मुंबई से उत्तरप्रदेश जा रही थी, जबकि पिकअप पुणे से इंदौर की ओर जा रहा था। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी।
सेंधवा बायपास पर बस-पिकअप में टक्कर
मुंबई-आगरा नेशनल हाईवे पर शुक्रवार सुबह सेंधवा के पीपलधार बायपास के पास एक निजी यात्री स्लीपर बस ने आगे चल रहे पिकअप वाहन को पीछे से टक्कर मार दी। टक्कर लगने से पिकअप पलट गया और चालक राजेंद्र राजोरिया को मामूली चोटें आईं। हादसा सुबह करीब 7:30 से 8 बजे के बीच हुआ जब पिकअप स्पीड ब्रेकर के पास अपनी गति धीमी कर रहा था।
तेज रफ्तार बस से मची अफरा-तफरी
बस (UP53GT3446) मुंबई से उत्तरप्रदेश जा रही थी, जबकि पिकअप (MP09GJ2453) महाराष्ट्र के पुणे से इंदौर की ओर जा रहा था। टक्कर इतनी जोरदार थी कि बस का अगला हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया। घटना के बाद यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई और सभी तुरंत बस से बाहर निकल आए।
पुलिस ने शुरू की जांच
घटना की सूचना मिलते ही ग्रामीण थाना और बिजासन चौकी पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण कर हादसे के कारणों की जांच शुरू कर दी है। दोनों वाहनों को सड़क किनारे हटाया गया ताकि यातायात प्रभावित न हो
 
				 
					
 
						


