इंदौर

केसर में सजे केसरी नंदन… दर्शनों कतार

केसर का दुर्लभ श्रृंगार देखने वाले श्रद्धालुओं का सुबह से रात तक  लगा रहा ताता

केसर में सजे केसरी नंदन… दर्शनों कतार

एक किलो केसर का दुर्लभ श्रृंगार देखने वाले श्रद्धालुओं का सुबह से रात तक  लगा रहा ताता

अलीजा सरकार के दरबार में दोपहर 4 बजे तक ही 70 हजार से ज्यादा श्रद्धालुओं ने किए दर्शन

चंपा,चमेली, गेंदा, गुलाब से सजा फूल बंगला… जंगल थीम…हाथी जेबरा, हिरण कि प्रती कृतियों मन मोहा

सुबह 3 घंटे सुंदरकांड की चोपाइयो के साथ हवन में आहुतियों ,शाम 5 बजे महाआरती… के बाद शुरू हुई महाप्रसादी

इंदौर। पश्चिम क्षेत्र में वीर अलीजा सरकार का दरबार खूब सजा। 1 किलो केसर श्रृंगार में सजे अलिजा सरकार के मनमोहक दर्शन पाने के लिए सुबह से देर रात तक भक्तों की कतार लगी रही, 4 तक तकरीबन 70000 श्रद्धालुओं ने बाबा के दर्शन कतारबद्ध होकर कर लिए थे,  मंदिर में भव्य फूल बंगला पर्यावरण संरक्षण का संदेश देने के साथ ही पशु प्रेम भी प्रदर्शित कर रहा था।

गादीपति ब्रह्मचारी पवनानंद महाराज ने बताया कि बुधवार सुबह 21 प्रकार की विभिन्न औषधीय, फ़लो का रस और इत्र से अभिषेक किया गया मंदिर परिसर में दो दिनों से सामूहिक सुंदरकांड ,हनुमान चालीसा, राम नाम कीर्तन का जाप चल रहा था गुरुवार सुबह 1 किलो केसर से केसरी नंदन का दिव्याश्रृंगार किया गया। पर्यावरण संरक्षण और पशु प्रेम की थीम पर 30 बाय 200 फिट का भव्य हाल सजाए गया, चंपा चमेली गेंदा गुलाब की महक मंदिर परिसर से दूर तक महक रही थी। मंदिर परिसर में हाथी जेब्रा हिरण की प्रतिकृतियां भी जंगल थीम को प्रदर्शित कर रही थी। श्रद्धालुओं को प्रकृति से प्रेम करने के साथ ही संरक्षण का संदेश दिया गया आह्वान किया गया कि एक पेड़ एक परिवार लगाएगा तो आने वाली पीढ़ी को स्वस्थ हवा में सांसे लेने के लिए सुलभ होगा। सुबह 9 बजे सुंदरकांड की चौपाइयों के साथ यज्ञ हवन में आहुतियां का दौर चला जो दोपहर 12:30 बजे तक जारी रहा। शाम 5 बजे भव्य महा आरती की गई जिसमें बड़ी संख्या में भक्तों की मौजूदगी रही इसके बाद शहर के प्रमुख 21 मंदिरों में विभिन्न प्रकार के व्यंजन का भोग लगाया गया, शाम 6 बजे से महाप्रसादी का क्रम शुरू हुआ जो देर रात तक जारी रहा।
भोजन व्यवस्था में 2000 सेवादार… श्रद्धालु बोले व्यवस्था उत्तम, पहले कभी नहीं देखी
शाम 6:00 बजे शुरू हुआ अन्नकूट आधी रात तक जारी रहा, 2000 से ज्यादा सेवादार इस अनापुर में सेवाएं दे रहे थे,  भक्तों के लिए कालीन बिछाया गया था जिसके ऊपर बैठक व्यवस्था मेंशॉर्ट टेबल रखी थी, एक बार में 3000 से ज्यादा श्रद्धालु भोजन कर रहे थे और हर कोई यही कह रहा था कि बहुत ही उत्तम व्यवस्था रही  कोईभी दिक्कत नहीं रही राम बाजी नूक्ति पेठा पूरी सेव सबके पास बड़ी-बड़ी से पहुंच रही थी।
रंग बिरंगी रोशनी में नहाया मंदिर परिसर
मंदिर परिसर एवं मुख्य द्वार पर रंग बिरंगी लाइट चमक रही थी जिसे देखने में मनमोहन नजर लग रहा था

Show More

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!