
कपिल वर्मा बड़वाह। निर्वाचन आयोग ने निर्वाचक नामावली का विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) की प्रक्रिया शुरू की है। इसको लेकर रजिस्ट्रीकरण अधिकारी ने निर्वाचन कार्यालय में बुधवार को राजनीतिक दलों के साथ बैठक की। इसमें राजनीतिक दलों ने एसआईआर के संबंध में प्रश्न पूछे। जिनका उत्तर रजिस्ट्रीकरण अधिकारी सत्यनारायण दर्रो ने दिया।
एसडीएम ने बताया एसआईआर में हर मतदाता को दस्तावेज देने की आवश्यकता नहीं है। दस्तावेज केवल उन्हीं मतदाताओं से लिए जाएंगे जिनके माता-पिता 2003 की मतदाता सूची में नहीं है। उन्हें 12 प्रकार के दस्तावेज देना होंगे। हर मतदाता को गणना पत्र भरकर बीएलओ को देना पड़ेगा।
बीएलओ 4 नवंबर से 4 दिसंबर तक घर-घर जाकर गणना पत्रक एकत्रित करेंगे। प्रारूप मतदाता सूची का प्रकाशन 9 दिसंबर, दावे-आपत्ति की अवधि 9 दिसंबर से 8 जनवरी, प्रमाणीकरण 9 दिसंबर से 31 जनवरी और अंतिम मतदाता सूची का प्रकाशन 7 फरवरी को होगा। भाजपा, कांग्रेस व बसपा पार्टी के जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।



