इंदौर

मार्सेलस गिफ्ट सिटी हब ने रचा इतिहास: ग्लोबल कंपाउंडर्स पोर्टफोलियो के 3 वर्ष पूरे

मार्सेलस इन्वेस्टमेंट मैनेजर्स

*मार्सेलस गिफ्ट सिटी हब ने रचा इतिहास: ग्लोबल कंपाउंडर्स पोर्टफोलियो के 3 वर्ष पूरे*

*मुंबई,:* मार्सेलस इन्वेस्टमेंट मैनेजर्स ने तीन साल पहले एक स्पष्ट दृष्टिकोण के साथ अपनी ग्लोबल कंपाउंडर्स रणनीति शुरू की थी जिसका उद्देश्य था, भारतीय निवेशकों को “प्रमुख वैश्विक उद्यमों की वृद्धि में भाग लेने” में मदद करना और उत्तरी अमेरिका, यूरोप तथा एशिया में अवसरों के लिए पूंजी आवंटित करना।

आज, मार्सेलस उस दृष्टिकोण की शानदार सफलता की तीसरी वर्षगांठ मना रहा है। फर्म की ग्लोबल कंपाउंडर्स रणनीति ने अपने पीएमएस, एआईएफ और सलाहकार प्लेटफॉर्मों में कुल प्रबंधनाधीन परिसंपत्तियों को ₹300 करोड़ तक पहुंचा दिया है।

गिफ्ट सिटी केंद्र से संचालित इस रणनीति ने निवेशकों को न केवल अपनी संपत्तियों में विविधता लाने में मदद की है, बल्कि अक्टूबर 2022 में अपनी स्थापना के बाद से 27.30% (रुपये में) की चक्रवृद्धि दर से रिटर्न भी दिया है।

मार्सेलस की नेतृत्व टीम ने इस उपलब्धि को नई शुरुआत माना और आभार व्यक्त करते हुए कहा: “तीन साल पहले, हमने भारतीयों को प्रमुख वैश्विक उद्यमों की वृद्धि में भाग लेने का अवसर प्रदान करने का सपना देखा था, ताकि वे अपनी मेहनत की कमाई का निवेश केवल घरेलू स्तर पर ही नहीं, बल्कि उत्तरी अमेरिका, यूरोप और एशिया में भी सूचीबद्ध अवसरों में भी करसकें।

आज, आपके समर्थन और गिफ्ट सिटी द्वारा शुरू किए गए नियामक सुधारों के मद्देनज़र, मार्सेलस के ग्लोबल कंपाउंडर्स ने अपनी तीसरी वर्षगांठ पर ₹300 करोड़ की संपत्ति का आंकड़ा पार कर लिया है, जो पीएमएस, एआईएफ और सलाहकार प्लेटफार्मों में लगातार बढ़ रहा है।

IMG 20251029 WA0024

हम आपके समर्थन के लिए आभारी हैं, और हमें आशा है कि आगामी कई वर्षों तक आपकी सेवा करने का सौभाग्य प्राप्त होता रहेगा।”

Show More

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!