देवला और पानवा फाटे बने मौत के ब्लैक स्पॉट, एक सप्ताह में तीन की मौत से हड़कंप, पुलिस अधीक्षक ने किया निरीक्षण
एक सप्ताह में दो सड़क हादसों में तीन की मौत, दो गंभीर घायल। पुलिस अधीक्षक ने किया ब्लैक स्पॉट क्षेत्र का निरीक्षण, ग्रामीणों ने सुरक्षा इंतज़ाम की उठाई मांग।

सेंधवा-जुलवानिया। रमन बोरखड़े। 9826907281
जुलवानिया और ओझर क्षेत्र में बीते सप्ताह दो सड़क हादसों में तीन लोगों की मौत और दो गंभीर रूप से घायल हो गए। लगातार हादसों के बाद पुलिस अधीक्षक ने देवला और पानवा फाटे का निरीक्षण कर क्षेत्र को ब्लैक स्पॉट घोषित करने की बात कही।
जुलवानिया और ओझर क्षेत्र में एक सप्ताह के भीतर दो अलग-अलग घटनाओं में तीन लोगों की मौत और दो लोग गंभीर रूप से घायल हुए। इन घटनाओं को लेकर सोमवार शाम पुलिस अधीक्षक जगदीश डाबर ने देवला और पानवा फाटे का दौरा किया। उन्होंने मौके पर मौजूद थाना प्रभारी रामकुमार पाटिल और माधव सिंह डावर से ब्लैक स्पॉट क्षेत्र की विस्तृत जानकारी ली। निरीक्षण के दौरान ग्रामीणों ने पानवा फाटे एबी रोड पर स्पीड ब्रेकर और सर्विस रोड बनाने की मांग रखी।
ग्रामीणों की सुरक्षा मांग और हादसों का रिकॉर्ड
भाजपा नेता विरेन्द्र सिंह दरबार ने बताया कि देवला फाटे पर मजदूरों का लगातार आना-जाना रहता है और सड़क के उतार के कारण यहां बार-बार दुर्घटनाएं हो रही हैं। पिछले एक वर्ष में 10 से अधिक युवाओं की जान जा चुकी है, वहीं कई लोग घायल हुए हैं। इस पर एसपी ने टोल प्लाजा कर्मचारियों को निर्देश दिए कि ब्लैक स्पॉट क्षेत्र में साइट लाइट और स्ट्रीट लाइट लगाई जाए। मौके पर एसडीओपी सेंधवा अजय वाघमारे और एनएचआई कर्मचारी भी उपस्थित थे।
जनपद सदस्य ने रखी प्रशासन के समक्ष मांग
जनपद पंचायत सदस्य सुनील सोलंकी ने कहा कि नेशनल हाईवे पर आए दिन मासूम लोग अपनी जान गंवा रहे हैं। इसी को ध्यान में रखते हुए जामली टोल से ठीकरी के बीच स्थित सभी स्पॉट पॉइंट पर सुरक्षा उपायों की मांग की जाएगी। उन्होंने बताया कि 28 अक्टूबर, मंगलवार सुबह 11 बजे कलेक्टर से मिलकर स्पीड ब्रेकर और सर्विस रोड बनाने के लिए आवेदन दिया जाएगा




