नारनोली अग्रवाल पंचायती ट्रस्ट के अन्नकूट महोत्सव में शामिल हुए सैंकड़ों समाज बंधु
जूठन नहीं छोड़ने और पोलिथीन का उपयोग नहीं करने की शपथ ली

नारनोली अग्रवाल पंचायती ट्रस्ट के अन्नकूट महोत्सव में शामिल हुए सैंकड़ों समाज बंधु
– श्रीनाथजी को 56 भोग

जूठन नहीं छोड़ने और पोलिथीन का उपयोग नहीं करने की शपथ ली
इंदौर। श्री नारनोली अग्रवाल पंचायती ट्रस्ट द्वारा तेली बाखल मल्हारगंज स्थित ट्रस्ट भवन पर 56 भोग, श्रृंगार दर्शन, आरती एवं अन्नकूट महोत्सव का आयोजन भवन स्थित रामेश्वर महादेव मंदिर पर किया गया।
ट्रस्ट के अध्यक्ष हुकुमचंद अग्रवाल, मंत्री विजय अग्रवाल एवं सह-मंत्री ओम प्रकाश बंसल दद्दू ने बताया कि सांसद शंकर लालवानी के आतिथ्य में क्षेत्र के सैंकड़ों समाज बंधुओं ने भगवान श्रीनाथजी को 56 भोग समर्पित किए। इस असवर पर ट्रस्ट मंडल के डॉ. महेश गर्ग, विनय अग्रवाल गट्टू, गोविंद अग्रवाल, विनोद बंसल सांघी, गोपालदास अग्रवाल एवं प्रकाश एरन ने सभी मेहमानों की अगवानी कर रामेश्वर महादेव मंदिर में हुई महाआरती में अपनी भागीदारी दर्ज कराई। इस मौके पर ट्रस्ट के अध्यक्ष हुकुमचंद अग्रवाल ने समाज बन्धुओं को जूठन नहीं छोड़ने और पोलिथीन का प्रयोग बंद करने की शपथ दिलाई। देर शाम तक समाज बंधुओं ने अन्नकूट महोत्सव का पुण्य लाभ उठाया।



